Royal Enfield ने वापस मंगवाई 7000 Bullet और Electra बाइक
Advertisement

Royal Enfield ने वापस मंगवाई 7000 Bullet और Electra बाइक

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गयी है.

अप्रैल महीने में बिक्री में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है. (फाइल)

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट और बुलेट इलेक्ट्रा की करीब 7,000 मोटरसाइकिलों को वापस मंगवाया है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इन वाहनों में त्रुटिपूर्ण ब्रेक कैलिपर बोल्ट की पहचान की गयी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गयी है. इसलिए कंपनी पहले से सक्रियता दिखाते हुए इन वाहनों की सर्विस के लिए वापस बुला रही है. ब्रेक कैलिपर बोल्ट, किसी वाहन में ब्रेक लगाने वाली प्रणाली का अहम कलपुर्जा होता है. यह ब्रेक होज और ब्रेक कैलिपर को सुरक्षित करता है.

पिछले महीने कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि रॉयल एनफील्ड की बिक्री अप्रैल में 17 प्रतिशत घटकर 62,879 इकाई पर पहुंच गई. 2018 अप्रैल में कंपनी ने कुल 76,187 वाहन बेचे थे. आलोच्य महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 59,137 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 74,627 इकाई थी. इसी माह में निर्यात 140 प्रतिशत बढ़कर 3,742 इकाई रहा. 

Trending news