Royal Enfield Cheapest Bike: रॉयल एनफील्ड 7 अगस्त को नई Hunter 350 बाइक ला रही है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है। यहां हम आपको बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स बता रहे हैं.
Trending Photos
Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड एक और नई बाइक Hunter 350 को लाने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग 7 अगस्त को की जानी है. कहा जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. कंपनी ने बाइक से जुड़े टीजर वीडियोज भी जारी कर दिए हैं. लॉन्चिंग के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer, और Pulsar 250 जैसी बाइक्स के साथ रह सकता है. आइए जानते हैं इसकी सभी डिटेल्स
इसमें राउंड शेप वाले रियर व्यू मिरर, टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंप, और सिंगल-पीस सीट दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक कम से कम दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. एक वर्जन में अलॉय व्हील, जबकि दूसरे में वायर-स्पोक व्हील देखने को मिलेंगे.
इंजन
इसमें Meteor 350 वाला ही 349.34cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन 19.9bhp पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इंजन को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बाइक के टॉप वेरिएंट में ट्रिपर नेविगेशन का फीचर दिया जा सकता है.
बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स दिए जाएंगे. ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों व्हील्स पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे. चूंकि यह बाइक किफायती दाम में लाई जाएगी, ऐसे में कंपनी इसमें सिंगल चैनल एबीएस ऑफर कर सकती है. इसके अलावा हेलोजन हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दी जा सकती हैं.
क्या होगी कीमत
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Hunter 350 कंपनी का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है. बाइक डीलरशिप पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू हो सकती है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.