यहां कम दाम पर मिल रहीं Mahindra Scorpio! लेकिन, इस बात का रखें खास ध्यान
Used Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में गिनी जाती है. यह एसयूवी करीब दो दशक से लगातार बिक रही है. बीते साल ही महिंद्रा ने स्कार्पियो को अपडेट भी किया था. कंपनी पुरानी स्कॉर्पियो को अपडेट करके स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में लॉन्च किया था.
Trending Photos
)
Second Hand Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में गिनी जाती है. यह एसयूवी करीब दो दशक से लगातार बिक रही है. बीते साल ही महिंद्रा ने स्कार्पियो को अपडेट भी किया था. कंपनी पुरानी स्कॉर्पियो को अपडेट करके स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में लॉन्च किया था. स्कॉर्पियो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. महिंद्रा के लिए यह टॉप सेलिंग कारों में से एक है. हालांकि, आपके पास नई स्कॉर्पियो खरीदने का बजट नहीं है तो आप पुरानी स्कॉर्पियो खरीद सकते हैं. हमने ओएलएक्स पर कई पुरानी स्कॉर्पियो लिस्टेड देखी हैं. लेकिन, क्योंकि यह पुरानी कारें हैं इसीलिए खरीदते समय सावधानी बरतें और अच्छे मैकेनिक को दिखाने के बाद ही खरीदें (अगर खरीदते हैं तो). चलिए, उनके बारे में बताते हैं.