सोनू निगम ने छेड़ी ‘राग Kia’, खरीदी हाइटेक फीचर्स और आरामदायक केबिन वाली ये MPV
Advertisement
trendingNow11041066

सोनू निगम ने छेड़ी ‘राग Kia’, खरीदी हाइटेक फीचर्स और आरामदायक केबिन वाली ये MPV

सोनू निगम ने बिल्कुल नई Kia Carnival MPV खरीदी है जो हाइटेक फीचर्स के साथ आती है और इसका केबिन बहुत आरामदायक है. इसकी शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है.

किआ कार्निवल की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये है

नई दिल्लीः सदाबहार सिंगर सोनू निगम ने बिल्कुल नई Kia Carnival MPV खरीदी है जो हाइटेक फीचर्स से लैस है और इसका केबिन की बहुत आरामदायक है. मुंबई की एक डीलरशिप पर सोनू निगम इस कार की डिलेवरी लेते हुए नजर आए हैं. किआ कार्निवल की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये है. नए Logo के साथ अब इस कार को भारत में बेचा जा रहा है और ये MPV 4 वेरिएंट - लिमोजिन प्लस, लिमोजिन, प्रेस्टीज और प्रिमियम में उपलब्ध कराई जा रही है. सोनू निगम ही नहीं अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार ये MPV खरीद चुके हैं.

  1. सोनू निगम ने खरीदी नई Kia Carnival
  2. हाइटेक फीचर्स और आरामदायक केबिन
  3. अमिताभ और ऋतिक के पास भी ये कार

भारत की सबसे आरामदायम MPVs में शामिल

Kia India ने लिमोजिन वेरिएंट के साथ प्रिमियम केबिन और आरामदायक कैप्टन सीट्स दी हैं. कार के डैशबोर्ड पर 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट कंसोल और 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां सामने की टक्कर से बचाव, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, हाई बीम असिस्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, 7 एयरबैग्स और कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : 'ससुराल सिमर का 2' की ऐक्ट्रेस तान्या शर्मा ने खरीदी ये जानदार SUV, जानें कितने की है कार

नई कार्निवल को मिला दमदार इंजन

वैश्विक बाजार में 2021 किआ कार्निवल के साथ 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं. टॉप मॉडल के साथ 3.5-लीटर V6 स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया है जो 290 बीएचपी ताकत और 355 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यहां MPV के साथ 3.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल वी6 इजन भी दिया गया है जो 268 बीएचपी ताकत और 332 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. भारतीय बाजार में बिकने वाली कार्निवल का डीजल इंजन 2.2-लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन के साथ आता है जो 199 बीएचपी ताकत और 440 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसशिन से लैस किया है.

Trending news