इस स्कूटर ने मचाया तहलका, ग्राहकों ने लुटाया प्यार; बिक गईं 50 लाख यूनिट!
Advertisement
trendingNow11777787

इस स्कूटर ने मचाया तहलका, ग्राहकों ने लुटाया प्यार; बिक गईं 50 लाख यूनिट!

Suzuki Access 125: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के स्कूटर एक्सेस 125 की 50 लाख यूनिट्स बन चुकी हैं. इसे आप ऐसे भी देख सकते हैं कि इसकी 50 लाख के करीब यूनिट्स बिक चुकी हैं या फिर और कुछ दिनों में बिकने वाली हैं.

इस स्कूटर ने मचाया तहलका, ग्राहकों ने लुटाया प्यार; बिक गईं 50 लाख यूनिट!

Suzuki Access 125 Scooter: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के स्कूटर एक्सेस 125 की 50 लाख यूनिट्स बन चुकी हैं. इसे आप ऐसे भी देख सकते हैं कि इसकी 50 लाख के करीब यूनिट्स बिक चुकी हैं या फिर और कुछ दिनों में बिकने वाली हैं. इसका प्रोडक्शन कंपनी के खेड़की धौला प्लांट (गुरुग्राम, हरियाणा) में होता है. सुजुकी एक्सेस 125 को पहली बार साल 2007 में पेश किया गया था. उस समय यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध एकमात्र 125cc स्कूटर था. इन सालों में एक्सेस 125 काफी अपडेट हुआ और अभी भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है.

सुजुकी एक्सेस 125 को भारत में 50 लाख प्रोडक्शन के आंकड़े तक पहुंचने में लगभग 16 साल लग गए. इस फैमिली स्कूटर ने भारतीय बाजार में अपनी क्षमता को साबित किया है और महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. सुजुकी एक्सेस 125 ने लंबा सफर तय किया है. बता दें कि कंपनी अपने लेटेस्ट ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लगभग हर साल एक्सेस 125 को अपग्रेड करती रही है.

सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो CVT के साथ 8.5 bhp और 10 Nm आउटपुट देता है. इसे कुल छह वेरिएंट और कई कलर शेड्स में बेचा जाता है. सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 79,400 रुपये से 89,500 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा, “सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में हम सभी के लिए यह एक मेजर माइलस्टोन है. यह घरेलू और विदेशी बाजारों में हमारे एक्सेस 125 में हमारी प्रतिबद्धता और ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है."

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news