Suzuki Swift नए अवतार में लॉन्च, फीचर्स में बड़ी-बड़ी कारें फेल, कीमत भी 15 लाख से ज्यादा
Maruti Suzuki Swift 2023: जो लोग स्विफ्ट को खरीदना चाहते हैं उनके लिए मार्केट में एक नया ऑप्शन आ गया है. दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता सुजुकी ने बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में स्विफ्ट का मोक्का कैफे एडिशन (Mocca Cafe Edition) लॉन्च कर दिया है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है.
Trending Photos
)
Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक कार है. इसके नए अवतार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता सुजुकी ने बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में स्विफ्ट का मोक्का कैफे एडिशन (Mocca Cafe Edition) लॉन्च कर दिया है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जो केवल थाईलैंड में उपलब्ध होगा. स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन की कीमत 637,000 baht है, जो 15.36 लाख रुपये के बराबर है. यह रेग्युलर स्विफ्ट के मुकाबले महंगी है, लेकिन इसमें फीचर्स भी काफी शानदार मिलते हैं. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2005 से बेचा जा रहा है. इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है. फिलहाल कार की कीमत 6-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.