Cars Price Hike: Tata ने 30000 रुपये तक महंगी की अपनी कारें, अब इतने की मिलेगी नेक्सन
Advertisement
trendingNow11434894

Cars Price Hike: Tata ने 30000 रुपये तक महंगी की अपनी कारें, अब इतने की मिलेगी नेक्सन

Tata Cars: टाटा ने अपनी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारों की कीमतों को बढ़ा दिया है. कंपनी ने कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टाटा हैरियर की कीमत में की गई है.

Cars Price Hike: Tata ने 30000 रुपये तक महंगी की अपनी कारें, अब इतने की मिलेगी नेक्सन

Tata Cars Price Hike: टाटा ने अपनी पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारों की कीमतों को बढ़ा दिया है. कंपनी ने कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टाटा हैरियर की कीमत में की गई है. इसके अलावा, टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज़, पंच, नेक्सन और सफारी की कीमतों को भी बढ़ाया गया है. टियागो की कीमत में 8,000 रुपये का इजाफा हुआ है. इस गाड़ी के एक्सजेड+ वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है. भारत में टियागो की कीमत 5.45 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपये के बीच है. वहीं, टिगोर की कीमत में 10,000 रुपये तक का इज़ाफा हुआ है. सबसे ज्यादा इसके बेस वेरिएंट की कीमत बढ़ी है. बाकी कुछ वेरिएंट्स सिर्फ 6,000 रुपये महंगे हुए हैं. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये के बीच है.

अल्ट्रोज की कीमत में भी 10 हजार रुपये तक का इज़ाफा हुआ है. इसके मिड वेरिएंट एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड की कीमत में सबसे ज्यादा 10,000 रुपये बढ़े हैं जबकि का बेस वेरिएंट एक्सई की कीमत 5,000 रुपये बढ़ी है. इसके एक्सज़ेड+ डार्क एडिशन वेरिएंट की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. यह कार 6.35 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आती है. इसके अलावा, पंच की कीमत में 7,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है. हालांकि, इसके कैमो एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह कार 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.54 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में आती है.

नेक्सन की कीमत में 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा 18,000 रुपये एक्सजेड+ (पी) वेरिएंट पर बढ़े हैं. इसके स्पेशल एडिशन भी महंगे हो गए हैं. टाटा नेक्सन की भारत में कीमत 7.70 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये के बीच है. वहीं, हैरियर की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक का इज़ाफा हुआ है. इसके एक्सजेड+ वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है. हैरियर की कीमत अब 14.8 लाख रुपये से 22.25 लाख रुपये के बीच है. टाटा सफारी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. इसकी कीमत में 20,000 रुपये का इज़ाफा हुआ है. अब यह 15.45 लाख रुपये से 23.76 लाख रुपये के बीच में आएगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news