कंपनी ने निकाला खास ऑफर, नई गाड़ी खरीदने पर छह महीने नहीं देनी होगी EMI
Advertisement
trendingNow1708091

कंपनी ने निकाला खास ऑफर, नई गाड़ी खरीदने पर छह महीने नहीं देनी होगी EMI

 टाटा मोटर्स ने टिएगो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज मॉडल की कार खरीद पर छह महीने तक मासिक किस्त (ईएमआई) नहीं देने का ऑफर लॉन्च किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने टिएगो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज मॉडल की कार खरीद पर छह महीने तक मासिक किस्त (ईएमआई) नहीं देने का ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस योजना के तहत ग्राहक बिना किसी अग्रिम राशि भुगतान (जीरो डाउन पेमेंट) के कार खरीद सकेंगे. 

इसके साथ उन्हें पांच साल की अवधि के लिए वाहन की पूरी कीमत (ऑन-रोड) पर लोन की सुविधा मिलेगी. कंपनी के अनुसार ग्राहक छह महीने ईएमआई नहीं देने का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें उन्हें महीने का सिर्फ ब्याज अदा करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः फायदे की खबर: SBI ने दोबारा घटाई ब्याज दरें, आपकी किस्तों में आने वाला है ये फर्क

टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहकों को यह पेशकश करुर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी में की गई है. इस योजना का लाभ पात्र नौकरीपेशा या स्वरोजगार करने वाले लोग उठा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इस योजना के अलावा कंपनी अपने विभिन्न वाहन ऋण सहयोगियों के साथ मिलकर आठ साल तक की अवधि वाले ऋण भी उपलब्ध करा रही है.

ये भी देखें---

Trending news