Car Fire News: हाल ही में एक टाटा नेक्सन एसयूवी के धू-धू कर जलने की घटना सामने आई. घटना का वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी चर्चा का विषय रहा. हालांकि घटना में अच्छी बात यह रही कि सिक्योरिटी गार्ड्स की समझदारी के चलते आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया
Trending Photos
Tata Nexon Fire News: टाटा नेक्सॉन (Tata nexon) को देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है. इसे क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलता है. हालांकि यह सभी सेफ्टी फीचर्स उस समय बेकार साबित हो जाते हैं जब गाड़ी में आग लग जाए. हाल ही में एक टाटा नेक्सन एसयूवी के धू-धू कर जलने की घटना सामने आई.
घटना का वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर काफी चर्चा का विषय रहा. हालांकि घटना में अच्छी बात यह रही कि सिक्योरिटी गार्ड्स की समझदारी के चलते आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. घटना के बाद टाटा नेक्सॉन की सेफ्टी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Dramatic CCTV Footage – Alert Guards Douse Car Fire in Under 2 Minutes #CarSafety
Video shows importance of #FirePreparedness in car fires! SEIL Security guards & Fire control crew quickly & efficiently extinguished a car fire. Don't wait for disaster to strike #TataNexonFire pic.twitter.com/KKC9VGPIvI— RushLane (@rushlane) March 20, 2023
वीडियो में साफ दे सकते खा जा सकता है कि एक नीले रंग की टाटा नेक्सों में अचानक आग लगने लगती है. ऐसे में ड्राइवर तुरंत गाड़ी रोक कर इससे बाहर निकल जाता है. पास में ही कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे जो दौड़कर फायर एक्सटिंग्विशर ले आए और आग पर काबू पा लिया. कार में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना 16 मार्च, 2023 की बताई जा रही है. यह पेट्रोल इंजन वाली टाटा नेक्सॉन कार थी. कार चालक ने घटना के बाद कार को सर्विस सेंटर भेज दिया.
कार में आग लगे तो क्या करें
1. कार को तुरंत रोक लें और इंजन बंद कर दें.
2. कार में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लें. सामान की फिक्र न करें.
3. अगर आपके पास फायर एक्सटिंग्विशर है, तो सावधानी से इसका इस्तेमाल करें.
4. अगर आग पर काबू पाने की स्थिति में नहीं हैं तो इससे जितना हो सके दूर हो जाएं.
5. इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे