Baleno और WagonR को पीछे छोड़ ये कार बन गई नंबर-1, सबके उड़ा दिए होश! कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11381587

Baleno और WagonR को पीछे छोड़ ये कार बन गई नंबर-1, सबके उड़ा दिए होश! कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये

Top 10 Cars: मारुति ऑल्टो की बिक्री के आंकड़े और देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बिक्री के आंकड़ों में 4000 से भी ज्यादा यूनिट का अंतर है. 

Baleno और WagonR को पीछे छोड़ ये कार बन गई नंबर-1, सबके उड़ा दिए होश! कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये

Top 10 Selling Cars In India: हाल ही में लॉन्च की गई मारुति ऑल्टो K10 लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि बीते महीने यानी सितंबर (2022) में मारुति ऑल्टो K10 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसने बलेनो (अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी) और वैगनआर (अगस्त में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार) को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया. सितंबर 2022 में मारुति ऑल्टो की बिक्री 24,844 इकाइयों की रही. बता दें कि ऑल्टो के10 की कीमत सिर्फ 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

मारुति ऑल्टो की बिक्री के आंकड़े और देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बिक्री के आंकड़ों में 4000 से भी ज्यादा यूनिट का अंतर है. ऑल्टो के बाद दूसरे नंबर पर वैगनआर रही है. सितंबर में मारुति वैगनआर की 20,078 यूनिट बिकी हैं. इसने बलेनो को पीछे किया है जबकि अगस्त में बलेनो ने इसे पीछे किया था. सितंबर में मारुति बलेनो की 19,369 इकाइयां बिकी हैं, जिसके साथ ही बिक्री के मामले में यह तीसरे नंबर पर रही है.

चौथे नंबर पर Brezza रही है, इसकी 15,445 यूनिट बिकी हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही. सितंबर में टाटा नेक्सन की कुल 14,518 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, अगस्त में इसकी 15,085 यूनिट बिकी थीं, जिसका मतलब है कि महीना दर महीना आधार पर इसकी बिक्री में मामूली गिरावट आई है. इसके बाद छठा नंबर हुंडई क्रेटा का है, क्रेटा की कुल 12,866 यूनिट बिकी हैं. 

12,697 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति इको (Maruti Eeco) सातवें नंबर पर रही है. फिर, इसके बाद आठवें नंबर पर Tata Punch रही. टाटा पंच की 12,251 यूनिट बिकी हैं. नौवें नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही, सितंबर पर इसकी 11,988 यूनिट बिकीं जबकि 10वें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही, इसकी 11,033 यूनिट बिकी हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news