MG Comet EV से जुड़ी 10 बातें, जो कर देंगी निराश! खरीदने से पहले जरूर जान लें
Advertisement

MG Comet EV से जुड़ी 10 बातें, जो कर देंगी निराश! खरीदने से पहले जरूर जान लें

MG Comet EV: MG ने हाल ही में अपनी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार (MG Comet EV) लॉन्च की है, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसे सिटी कार के तौर पर पेश किया है. यानी, कंपनी इस कार से जिस कस्टमर बेस को टारगेट करेगी, वह शहरों में रहता है.

MG Comet EV से जुड़ी 10 बातें, जो कर देंगी निराश! खरीदने से पहले जरूर जान लें

MG Comet EV 10 Cons: MG ने हाल ही में अपनी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार (MG Comet EV) लॉन्च की है, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसे सिटी कार के तौर पर पेश किया है. यानी, कंपनी इस कार से जिस कस्टमर बेस को टारगेट करेगी, वह शहरों में रहता है. नई एमजी कॉमेट ईवी साइज में काफी छोटी है. अगर अंदाजे के लिए बताएं तो आपने टाटा नैनो देखी होगी, यह उससे भी छोटी है. छोटी होने के कारण इसे रोड पर चलने या पार्किंग आदि के लिए ज्यादा स्पेस नहीं चाहिए, जिससे इसे शहर में इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. ऐसे में अगर आप इसे बुक करने का विचार बना रहे तो जरा इससे जुड़ी ऐसी बातें भी जान लीजिए जो आपको निराश कर सकती है. चलिए, आपको ऐसी 10 बातें बताते हैं.

fallback

MG Comet की 10 ऐसी बातें, जो निराश कर सकती है

  1. डिजाइन थोड़ा अजीब है लेकिन फंकी है. हालांकि, हर किसी को स्टाइल पसंद नहीं आएगा.

  2. यह उन लोगों के लिए नहीं है, जो हाईवे रन के लिए कार चाहते हैं. यह कार सिर्फ शहरों के लिए ही है.

  3. यह 2-डोर कार है, यानी, पीछे की सीट तक पहुंचना मुश्किल है. साथ ही, यह 5-सीटर नहीं बल्कि 4-सीटर है.

  4. मोटर 41 बीएचपी जनरेट करता है. यानी, पावर के लिहाज से चलाने में मजेदार नहीं है.

  5. इसे घर की दूसरी या तीसरी कार के तौर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपकी प्राइमरी कार नहीं बन सकती.

  6. सभी सीटें ऊपर रहने पर बूट स्पेस लगभग ना के बराबर है. सामान रखने के लिए रियर सीट्स फोल्ड करनी होंगी.

  7. ना ही डीसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है और ना ही एसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. बस होम चार्जिंग उपलब्ध है, जिससे फुल चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं. यह 5 घंटे में 10 से 80% चार्ज होगी.

  8. सामान्य ईवी चुनौतियां तो रहेंगी ही, जैसे- चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेंज एंग्जायटी आदि.

  9. सीट ऊंचाई एडजस्टमेंट (लंबे चालक सीट को नीचा करना चाहेंगे), रियर वॉशर और वाइपर, स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं.

  10. 2-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है, जो आपको निराश कर सकता है. 

Trending news