लॉन्च होने वाली हैं ये Twin Cylinder Engine वाली 3 बाइक्स, Yamaha R3 की होगी वापसी!
Advertisement
trendingNow11844635

लॉन्च होने वाली हैं ये Twin Cylinder Engine वाली 3 बाइक्स, Yamaha R3 की होगी वापसी!

Twin Cylinder Engine Bikes: आने वाले एक साल में भारत में करीब तीन नई ट्विन-सिलेंडर बाइक्स लॉन्च हो सकती हैं, जिनमें YAMAHA YZF R3 भी शामिल हैं.

लॉन्च होने वाली हैं ये Twin Cylinder Engine वाली 3 बाइक्स, Yamaha R3 की होगी वापसी!

Upcoming Twin Cylinder Engine Bikes: यामाहा ने हाल ही में भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय R3 ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल को वापस लाने की घोषणा की है. सिर्फ यामाहा ही नहीं, अप्रिलिया भी एक नई ट्विन-सिलेंडर बाइक तैयार कर रही है, जिसे भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है. चलिए, आपको अगले 1 साल में देश में आने वाली ट्विन-सिलेंडर इंजन की टॉप-3 मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं.

YAMAHA YZF R3

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा अब भारतीय बाजार में YZF R3 मोटरसाइकिल को फिर से पेश करने के लिए तैयार है. 2023 यामाहा आर3 में एलईडी इंडीकेटर्स और नया परपल कलर ऑप्शन हो सकता है. इसमें लिक्विड-कूल्ड, 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 10,750rpm पर 42bhp और 9,000rpm पर 29.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

YAMAHA MT-03

सिर्फ R3 ही नहीं, यामाहा भारतीय बाजार में MT-03 नेकेड स्ट्रीटफाइटर भी पेश करेगी. नई मोटरसाइकिल के सीबीयू तौर पर आने की संभावना है. हालांकि, निकट भविष्य में सीकेडी तौर पर भी उपलब्ध हो सकती है. यह उसी 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो R3 में होगा. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह 42bhp और 29.6Nm जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिल सकती है.

APRILIA RS440

अप्रिलिया RS440 अभी टेस्टिंग एंड डेवलपमेंट स्टेज में हैं. इसकी स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में RS660 वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलेंगे. यह स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, बड़ी विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडल, स्प्लिट सीट और ग्रैब रेल्स के साथ आएगी. इसमें करीब 48bhp जनरेट करने वाला 440cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन हो सकता है. मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स होने की उम्मीद है. इसमें स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर भी हो सकता है.

Trending news