125cc Bikes: हीरो मोटोकॉर्प की सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर 125 में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है. इनमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
Trending Photos
Bikes Under Rs 1 Lakh: भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है. आसपास आवागमन के लिए मोटरसाइकिल देश में परिवहन का पसंदीदा साधन बना हुआ है. पिछले कुछ सालों में 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट काफी बढ़ा है. ऐसे में हम आपको 1 लाख रुपये से कम की कुछ 125cc वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Hero Super Splendor/Hero Glamour 125
हीरो मोटोकॉर्प की सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर 125 में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है. इनमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत 77,918 रुपये से 81,818 रुपये तक है जबकि ग्लैमर 125 की कीमत 78,018 रुपये से 89,438 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक है.
Honda Shine/Honda SP 125
होंडा शाइन भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकिल है. Honda Shine और SP 125, दोनों में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. दोनों ही 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं. शाइन की कीमत 78,414 रुपये से 82,214 रुपये तक जबकि एसपी 125 की कीमत 83,522 रुपये से 87,522 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक है.
Bajaj Pulsar 125
बजाज पल्सर 125 भी अच्छा ऑप्शन है. यह 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन के साथ आती है, जो 11.6 bhp पावर और 10.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बजाज पल्सर 125 की कीमत 87,149 रुपये से 90,003 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक जाती है.
TVS Raider 125
TVS Raider 125 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर लोडेड बाइक में से एक है. इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है. इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. TVS Raider 125 की कीमत फिलहाल 90,620 रुपये से 99,990 रुपये, एक्स-शोरूम है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर