Raksha Bandhan 2023: लड़कियों के फेवरेट हैं ये 5 स्कूटर! बहन को रक्षाबंधन पर कोई भी गिफ्ट कर दें
Advertisement
trendingNow11847959

Raksha Bandhan 2023: लड़कियों के फेवरेट हैं ये 5 स्कूटर! बहन को रक्षाबंधन पर कोई भी गिफ्ट कर दें

Raksha Bandhan: अगर आप रक्षाबंधन पर बहन को कोई स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे कि कौनसा स्कूटर गिफ्ट करें तो चलिए आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं.

Scooter For Raksha Bandhan Gift

2023 Raksha Bandhan: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बहनें भाइयों को राखी बांधती है और भाई उन्हें गिफ्ट देते हैं. लेकिन, जब बात गिफ्ट की आती है आमतौर पर लड़के कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर क्या गिफ्ट दिया जाए. ऐसे में अगर आप अपनी बहन को कोई स्कूटर गिफ्ट करते हैं तो यह उसे पसंद आ सकता है. इसीलिए, हमने 5 स्कूटर्स की लिस्ट तैयार की है, जो गिफ्ट के लिए बेस्ट हो सकते हैं. लिस्ट में जो पहला स्कूटर है, वह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. यह होंडा एक्टिवा है. बीते जुलाई महीने में एक्टिवा की 1,35,327 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, यह टॉप सेलिंग स्कूटर रहा.

बहन को गिफ्ट देने के लिए 5 स्कूटर्स

1. Honda Activa (कीमत- 76,234 रुपये से शुरू)
2. Yamaha Fascino 125 FI (कीमत- 79,100 रुपये)
3. Suzuki Access 125 (कीमत- 79899 रुपये से शुरू)
4. TVS Jupiter (कीमत- 73,340 रुपये से शुरू)
5. Honda XOOM (कीमत- 70,184 रुपये से शुरू)

जैसा कि पहले बताया इनमें एक्टिवा सबसे ज्यादा पॉपुलर है और सबसे ज्यादा बिकता है. एक्टिवा 110cc और 125cc इंजन ऑप्शन के साथ आता है. छोटे इंजन वाले Activa  में 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.73bhp और 8.90Nm आउटपुट दे सकता है. इसकी कीमत करीब 76 हजार रुपये से शुरू होकर लगभग 82 हजार रुपये तक है. 

वहीं, एक्टिवा 125cc स्कूटर की कीमत 79,806 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. इसका इंजन 8.19bhp और 10.4 Nm आउटपुट देता है. इसके अलावा, जुलाई 2023 में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर TVS Jupite रहा था. इसकी 66,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी शुरुआती कीमत 73,340 रुपये है. 

यानी, अगर आपको लिस्ट में से भी केवल दो स्कूटर चुनने हों तो बिक्री के लिहाज से आप एक्टिवा और जुपिटर को चुनने पर विचार कर सकते हैं.

Trending news