Maruti, Hyundai, Tata... तीनों मिलकर भी नहीं कर पाईं मुकाबला! इस कंपनी ने मुंह के बल पटका
Advertisement
trendingNow11560836

Maruti, Hyundai, Tata... तीनों मिलकर भी नहीं कर पाईं मुकाबला! इस कंपनी ने मुंह के बल पटका

Mahindra Sales: बिक्री के मामले में महिंद्रा पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करती जा रही है. महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. जनवरी 2023 का महीने में भी इसकी बिक्री शानदार रही. यानी, साल 2023 की शुरुआत महिंद्रा के लिए बहुत शानदार हुई है.

Maruti, Hyundai, Tata... तीनों मिलकर भी नहीं कर पाईं मुकाबला! इस कंपनी ने मुंह के बल पटका

Mahindra Sales Growth: बिक्री के मामले में महिंद्रा पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करती जा रही है. महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. जनवरी 2023 का महीने में भी इसकी बिक्री शानदार रही. यानी, साल 2023 की शुरुआत महिंद्रा के लिए बहुत शानदार हुई है. हालांकि, बिक्री के मामले में महिंद्रा बीते महीने चौथे नंबर पर रही थी लेकिन अगर बिक्री में बढ़ोतरी की दर को देखा जाए तो यह मारुति, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों से आगे है. अगर मारुति, हुंडई और टाटा, तीनों की बिक्री की बढ़ोतरी दर को जोड़ भी दिया जाए तब भी वह महिंद्रा की बिक्री बढ़ोतरी दर के बराबर नहीं है.

मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा की बिक्री

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में कुल 1,47,348 यूनिट बेची हैं, जो बीते साल इसी महीने (जनवरी 2022) में हुई कंपनी की बिक्री से 14.29 प्रतिशत ज्यादा है. जनवरी 2022 में कंपनी ने सिर्फ 1,28,924 यूनिट बेची थीं. वहीं, जनवरी 2023 में हुंडई ने 50,106 यूनिट बेचीं और बिक्री वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर रही. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनके बाद टाटा मोटर्स रही, इसने कुल 47,987 यूनिट बेची हैं. टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना आदार पर 17.68 प्रतिशत बढ़तरी रही है. 

महिंद्रा की बिक्री में शानदार उछाल

बिक्री वॉल्यूम के मामले में इन तीनों के बाद महिंद्रा रही लेकिन इसकी बिक्री मारुति, हुंडई और टाटा से ज्यादा रही. इसने कुल 33,040 यूनिट्स बेची और सालाना आधार पर 65.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की. अगर मारुति, हुंडई और टाटा की बिक्री वृद्धि दर को जोड़ें तो उसका कुल भी सिर्फ 45.79 प्रतिशत होगी, जो महिंद्रा की 65.50 प्रतिशत बढ़ोतरी दर से कम है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news