TVS Apache RTR 160 & RTR 180: चुपके से आ गई TVS की दो धमाकेदार बाइक, खरीदने से पहले जान लें 5 बातें
Advertisement

TVS Apache RTR 160 & RTR 180: चुपके से आ गई TVS की दो धमाकेदार बाइक, खरीदने से पहले जान लें 5 बातें

TVS New Bike Launch:  Apache RTR 180 और Apache RTR 160 को नए अवतार में लॉन्च किया है. इसमें नए फीचर्स, अपडेटेड लुक और नए राइड मोड दिए गए हैं. दोनों ही बाइक्स 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक की रेंज में आती हैं.

 

TVS Apache RTR 160 & RTR 180: चुपके से आ गई TVS की दो धमाकेदार बाइक, खरीदने से पहले जान लें 5 बातें

TVS Apache RTR 160 & RTR 180 Price and Features: पॉपुलर दोपहिया वाहन कंपनी TVS मोटर ने भारत में अपनी Apache RTR 180 और Apache RTR 160 को नए अवतार में लॉन्च किया है. इसमें नए फीचर्स, अपडेटेड लुक और नए राइड मोड दिए गए हैं. दोनों ही बाइक्स 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक की रेंज में आती हैं. इनका मुकाबला honda unicorn 160 और Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइक्स के साथ है. अगर आप भी इनमें से किसी भी बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स जान लेते हैं. 

1. अपडेटेड डिजाइन: कंपनी ने दोनों बाइक्स के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया है. हालांकि इसमें अब अपडेटेड ग्राफिक्स, नए हेडलाइट्स और नए टेललाइट्स जैसे डिजाइन एलिमेंट जोड़े गए हैं. इसके अलावा, बाइक में अब फ्रंट काउल और नए बॉडी पैनल पर फॉक्स वेंट्स भी हैं.

2. नए फीचर्स: दोनों बाइक्स में नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TVS SmartXonnext और सेगमेंट-फर्स्ट वॉयस असिस्ट दिया गया है. इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर और शिफ्ट असिस्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, लैप टाइमर मोड शामिल. ये फीचर्स RTR 180 में स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं, जबकि RTR 160 के केवल टॉप-स्पेक वेरिएंट में मिलते हैं. 

3. नए पॉवरट्रेन ऑप्शन: इंजन की बात करें तो टीवीएस अपाचे RTR 160 में पहले वाला ही 159.7 cc पेट्रोल इंजन मिलता है, जो अब 16.04 PS और 13.85 Nm डिलीवर करता है. वहीं RTR 180 में 177.4 PS का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 17.02 पीएस और 15.50 एनएम अधिकतम टॉर्क डिलिवर करता है. 

4. राइड मोड: नई RTR 160 और RTR 180 में भी पहली बार राइड मोड मिलते हैं. इन बाइक्स में तीन बाइक मोड - स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं. मोड के आधार पर बाइक थ्रॉटल मैपिंग और एबीएस सेंसिटिविटी को बदलती है. 

5. कीमत: RTR 160 को तीन वेरिएंट और RTR 180 को सिर्फ एक वेरिएंट में लाया गया है. कीमत इस प्रकार हैं:
-- 2022 TVS Apache RTR 160 Disc BT वेरिएंट- 1,24,590 रुपये
-- 2022 TVS Apache RTR 160 Disc वेरिएंट- 1,21,290 रुपये
-- 2022 TVS Apache RTR 160 Drum वेरिएंट- 1,17,790 रुपये
-- 2022 TVS Apache RTR 180 Disc BT वेरिएंट- 1,30,590 रुपये

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news