TVS के इस स्कूटर ने बिक्री में मचाया बवाल! सीधा 593% का उछाल, देखती रह गई सस्ती बाइक्स
TVS Best Selling Two Wheeler: कंपनी भारतीय बाजार में ढेर सारी मोटरसाइकिल्स की बिक्री कर रही है. हालांकि कंपनी के दो स्कूटर्स के आगे सारी बाइक्स फीकी पड़ गई. कंपनी की फरवरी सेल्स में जुपिटर स्कूटर का बोलबाला रहा है.
Trending Photos
)
TVS Jupiter Sales: TVS ने अपना फरवरी 2023 का बिक्री ब्रेकअप जारी किया है. टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया बिक्री (घरेलू + निर्यात) फरवरी 2023 में 2,65,872 यूनिट रही है. कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 27.83 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. कंपनी भारतीय बाजार में ढेर सारी मोटरसाइकिल्स की बिक्री कर रही है. हालांकि कंपनी के दो स्कूटर्स के आगे सारी बाइक्स फीकी पड़ गई. कंपनी की फरवरी सेल्स में जुपिटर स्कूटर का बोलबाला रहा है.