Two-Wheeler Sales: लाखों बाइक्स बेचकर भी Hero-Honda इस कंपनी के आगे ढेर, बिक्री में सीधा 7100% की ग्रोथ
Advertisement

Two-Wheeler Sales: लाखों बाइक्स बेचकर भी Hero-Honda इस कंपनी के आगे ढेर, बिक्री में सीधा 7100% की ग्रोथ

Best Selling Two Wheelers: हीरो मोटोकॉर्प हमेशा की तरह दिसंबर 2022 में भी बेस्ट सेलिंग कंपनी रही है. वहीं दूसरे पायदान पर होंडा टू-व्हीलर्स रही. लाखों बाइक्स बेचने वाली ये दोनों कंपनियां ग्रोथ के मामले में एक कंपनी से पिछड़ गई.

 

Two-Wheeler Sales: लाखों बाइक्स बेचकर भी Hero-Honda इस कंपनी के आगे ढेर, बिक्री में सीधा 7100% की ग्रोथ

Two Wheelers Sales in December 2022: साल 2022 टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए कुछ खास नहीं रहा. अगर आप दिसंबर 2022 में खुदरा बिक्री (डीलरों से ग्राहकों को बिक्री) एक नज़र डालेंगे तो पाएंगे कि टू-व्हीलर्स की बिक्री घटकर 11,33,138 यूनिट्स रह गई है. यह 2019 के बाद से दिसंबर में हुई सबसे कम बिक्री है. दिसंबर 2021 में बिक्री 11.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,75,894 यूनिट्स थी. जबकि 2020 और 2019 के दिसंबर में करीब 14-15 लाख यूनिट्स बिकी थीं. हीरो मोटोकॉर्प हमेशा की तरह दिसंबर 2022 में भी बेस्ट सेलिंग कंपनी रही है. वहीं दूसरे पायदान पर होंडा टू-व्हीलर्स रही. लाखों बाइक्स बेचने वाली ये दोनों कंपनियां ग्रोथ के मामले में एक कंपनी से पिछड़ गई.

इस कंपनी से पिछड़ गईं Hero-Honda
देश की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2022 में 3,30,175 यूनिट्स बेची हैं. यह दिसंबर 2021 में बेची गई 4,43,809 यूनिट्स से 25 फीसदी कम है. वहीं दूसरे नंबर पर रही होंडा टू व्हीलर की बिक्री 2,94,011 यूनिट्स रही है. इसकी बिक्री 3.16 फीसदी बढ़ी है. 

अगर आप पूरी लिस्ट को देखेंगे तो सबसे ज्यादा ग्रोथ एक ऐसी कंपनी ने की है, जिसे मार्केट में आए अभी करीब 1 साल ही हुआ है. यह कंपनी Ola है. Ola ने दिसंबर महीने में कुल 17,280 टू-व्हीलर्स बेचे हैं. जबकि दिसंबर 2021 में कंपनी सिर्फ 240 यूनिट्स बेच पाई थी. इस तरह कंपनी ने 7100 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. 

CEO ने की थी यह भविष्यवाणी
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले ही साल 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ओला एस1 लाइनअप अगस्त 2023 तक होंडा एक्टिवा को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन जाएगा. बता दें कि होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. हर महीने ही इसकी लाखों यूनिट्स को खरीदा जाता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news