Bike और Scooter बिक्री में नंबर-1 बनी यह कंपनी, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, लाखों ग्राहकों ने खरीदे
Advertisement
trendingNow11376612

Bike और Scooter बिक्री में नंबर-1 बनी यह कंपनी, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, लाखों ग्राहकों ने खरीदे

Two wheeler sales: सितंबर में टू-व्हीलर मेकर्स की ब्रिकी में बढ़ोतरी देखी गई है. हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. वहीं सुजुकी ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री की है. 

 

Bike और Scooter बिक्री में नंबर-1 बनी यह कंपनी, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, लाखों ग्राहकों ने खरीदे

Two wheeler sales september 2022: फेस्टिव सीजन का फायदा कार के साथ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को भी खूब हुआ है. सितंबर में टू-व्हीलर मेकर्स की ब्रिकी में बढ़ोतरी देखी गई है. हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2022 में घरेलू बाजार में कुल 5,07,690 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जो सितंबर 2021 में बेचे गए 5,05,462 यूनिट्स के मुकाबले ज्यादा है. हालांकि साल की तुलना में सितंबर 2022 में उसका निर्यात घटकर 12,290 यूनिट रह गया जो सितंबर 2021 में 24,884 यूनिट था.

इस तरह सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,19,980 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के समान महीने में बिके 5,30,346 वाहनों की तुलना में 1.95 फीसदी कम है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम त्योहारी मौसम की तरफ बढ़ रहे हैं, ऐसे में आगामी हफ्तों में उपभोक्ता मांग में तेजी आने की उम्मीद है.’’

सुजुकी की रिकॉर्ड बिक्री
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 27.55 फीसदी बढ़कर 86,750 यूनिट रही है. कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 68,012 वाहन बिके थे. घरेलू स्तर पर कंपनी ने सितंबर में 2022 में 72,012 यूनिट्स बेचीं जबकि 14,738 यूनिट्स का निर्यात किया. सुजुकी मोटर ने एक बयान में कहा, ‘‘2006 में कारोबार शुरू करने के बाद से यह कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री के साथ सर्वाधिक घरेलू मासिक बिक्री भी है.’’ 

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में नौ फीसदी बढ़कर 3,79,011 यूनिट रही है. पिछले वर्ष सितंबर में उसने कुल 3,47,156 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बताया कि घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 2,83,878 यूनिट हो गई है. मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफिल्ड ने बताया कि सितंबर में उसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक बढ़कर 82,097 यूनिट रही है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,529 यूनिट बेची थीं.

(भाषा के इनपुट के आधार पर)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news