Ertiga का क्या होगा? मार्केट में आने वाली नई 7 सीटर कार, धड़ाधड़ लॉन्च होंगे 3 नए मॉडल
Advertisement
trendingNow11611414

Ertiga का क्या होगा? मार्केट में आने वाली नई 7 सीटर कार, धड़ाधड़ लॉन्च होंगे 3 नए मॉडल

Upcoming 7 Seater Car: मारुति अर्टिगा कई बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार भी बन चुकी है. हालांकि जल्द ही अर्टिगा की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. मार्केट में इस प्राइस रेंज में 3 नई MPV लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

Ertiga का क्या होगा? मार्केट में आने वाली नई 7 सीटर कार, धड़ाधड़ लॉन्च होंगे 3 नए मॉडल

Maruti Ertiga Sales: मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) भारतीय बाजार में बेहद पसंद की जाने वाली कॉम्पैक्ट MPV कार है. इस कार को किफायती कीमत, बड़ा इंटीरियर और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है. कई बार यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार भी बन चुकी है. हालांकि जल्द ही मारुति अर्टिगा की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. मार्केट में इस प्राइस रेंज में 3 नई MPV लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

1. Citroen 7 Seater MPV
फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen एक नई MPV पर काम कर रही है जो C3 हैचबैक पर आधारित होगी. कंपनी इस कार का 5-सीटर वर्जन भी लाएगी, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगा. नई सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी का नाम C3 एयरक्रॉस हो सकता है. इसका बेस वेरिएंट Maruti Ertiga को टक्कर देगा, वहीं इसके टॉप ट्रिम्स Kia Carens के मुकाबले पर रखे जाएंगे. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जबकि निचले वेरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर मिल सकती है.

2. Nissan 7 Seater MPV
निसान इंडिया ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है. कंपनी 2 नई एसयूवी के साथ 1 नई एमपीवी भी लेकर आएगी. कंपनी की 7-सीटर एमपीवी रेनॉल्ट की 7-सीटर ट्राइबर पर आधारित होगी. इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके साथ मैनुअल और सीवीटी दोनों गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट और फीचर्स निसान मैग्नाइट से लिए जा सकते हैं.

3. Toyota Rumion MPV
टोयोटा ने दो साल पहले में भारत में 'Rumion' नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया था. कहा जा रहा है कि यह 2023 में लॉन्च हो सकती है. यह मारुति एर्टिगा का री-बैज  वर्जन होगी. Toyota Rumion MPV में अलग तरह से डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और नया रियर सेक्शन हो सकता है. नई टोयोटा कॉम्पैक्ट एमपीवी में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर डुअलजेट इंजन होगा जो Ertiga में भी मिलता है. इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दिया जाएगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news