Bajaj और Honda से TVS तक, 2023 में धमाल मचाने आ रहे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
Advertisement
trendingNow11500837

Bajaj और Honda से TVS तक, 2023 में धमाल मचाने आ रहे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Electric Scooters in 2023: 2023 में Suzuki से लेकर Hero Electric, Bajaj, Honda और TVS जैसी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाने जा रही हैं. यहां हम आपको 2023 में आने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट दिखाने वाले हैं. 

Bajaj और Honda से TVS तक, 2023 में धमाल मचाने आ रहे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Upcoming Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड जिस तेजी से बढ़ रही है, 2023 में भी कई शानदार मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं. नए स्कूटर्स की लॉन्चिंग का सिलसिला जनवरी महीने से ही शुरू हो जाएगा. 2023 में Suzuki से लेकर Hero Electric, Bajaj, Honda और TVS जैसी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाने जा रही हैं. यहां हम आपको 2023 में आने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट दिखाने वाले हैं. 

1. Suzuki Burgman Electric 
संभावित लॉन्च डेट- जनवरी 2023
संभावित कीमत -1.20 लाख रुपए
इंजन- 110 सीसी
राइडिंग मोड - 2
मोटर पावर- 4kW
फुल चार्ज रेंज - 60-80 किमी

2. Hero Electric AE-8
संभावित लॉन्च डेट - जनवरी 2023
संभावित कीमत - 70,000 रुपये
टॉप स्पीड- 25 किमी प्रति घंटे
फुल चार्ज रेंज- 80 किमी.
फीचर्स- फुल-LED हेडलाइट, LED डीआरएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

3. Bajaj Chetak Electric 
संभावित लॉन्च तिथि - फरवरी 2023
संभावित कीमत - 1,47,691 रुपये
राइडिंग मोड - 2
मोटर पावर- 4080w
फुल चार्ज रेंज - 95 किमी

4. Honda Activa Electric
संभावित लॉन्च तिथि - सितंबर 2023
संभावित कीमत - 1.10 लाख रुपए
मोटर पावर- 1kW
फुल चार्ज रेंज - 95 किमी.

5. TVS Creon
संभावित लॉन्च डेट- दिसंबर 2022
संभावित कीमत - 1.20 लाख रुपए
राइडिंग मोड - 2
मोटर पावर - 1200w
फुल चार्ज रेंज- 80 किमी

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news