पुरानी कार बेचने पर मिलेगी मुंहमांगी कीमत! बस आज ही करवा लें ये जरूरी काम
Advertisement
trendingNow12494543

पुरानी कार बेचने पर मिलेगी मुंहमांगी कीमत! बस आज ही करवा लें ये जरूरी काम

Used Car Selling Tips: अगर आप अपनी पुरानी कार बेचकर एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपको ये टिप्स जरूर आजमाने चाहिए. 

पुरानी कार बेचने पर मिलेगी मुंहमांगी कीमत! बस आज ही करवा लें ये जरूरी काम

Used Car Selling Tips: पुरानी कार को अच्छी कीमत पर बेचने के लिए कुछ खास काम करने से उसकी वैल्यू बढ़ सकती है. ये काम आपकी कार को ज्यादा आकर्षक और खरीदारों के लिए भरोसेमंद बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से जरूरी काम करवाने से कार की कीमत बढ़ाई जा सकती है:

1. डीप क्लीनिंग और पॉलिशिंग

अंदर और बाहर की डीप क्लीनिंग से कार एकदम नई दिखेगी. एक्सटीरियर पॉलिशिंग से बॉडी में चमक आती है, जिससे कार की वैल्यू बढ़ जाती है.

2. पेंट टच-अप और स्क्रैच रिमूवल

यदि बॉडी पर हल्की-फुल्की स्क्रैचेज़ हैं तो उन्हें हटा लें। मामूली डेंट्स और स्क्रैच को रिपेयर करवा कर पेंट टच-अप करवाएं ताकि कार साफ-सुथरी दिखे.

3. टायर और व्हील्स की जांच

टायर की स्थिति ठीक रखें। यदि टायर पुराने और घिसे हुए हैं तो नए टायर लगवाएं. साफ और अच्छी स्थिति में टायर और एलॉय व्हील्स भी कार की कीमत को बढ़ाते हैं.

4. इंजन और परफॉरमेंस सर्विसिंग

इंजन की अच्छी सर्विसिंग कराएं. ऑयल, फिल्टर और स्पार्क प्लग बदलवाएं ताकि इंजन स्मूथ चले। इंजन की अच्छी स्थिति दिखाने से खरीदार को भरोसा होगा कि कार की परफॉर्मेंस बेहतर है.

5. एसी और इलेक्ट्रिकल्स की जांच

कार के सभी इलेक्ट्रिकल्स जैसे एसी, लाइट्स, और विंडो कंट्रोल्स सही तरीके से काम करने चाहिए। सभी फीचर्स वर्किंग में हों तो खरीदार पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

6. इंटीरियर अपडेट्स

सीट कवर्स, मैट्स और अन्य इंटीरियर ऐक्सेसरीज़ को बदलें या साफ करवाएं। एक साफ-सुथरा इंटीरियर कार को नई और आकर्षक दिखाता है.

old

कार के सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे आरसी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस आदि अपडेटेड होने चाहिए. खरीदारों के लिए पूरा डॉक्यूमेंटेशन रखने से विश्वास बढ़ता है.

इन कामों से आपकी पुरानी कार न सिर्फ आकर्षक लगेगी बल्कि उसकी रीसेल वैल्यू भी बढ़ जाएगी, और आपको अपने मन मुताबिक कीमत मिल सकती है.

 

 

Trending news