Luxury Electric Car: भारत के लग्जरी सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कारों की धड़ाधड़ बिक्री होने लगी है. इसमें मार्सिडीज से लेकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू के बीच कड़ा मुकाबला है. हाल ही में वोल्वो ने भी चौंकाने वाली सेल्स रिपोर्ट जारी की.
Trending Photos
Volvo XC40 Recharge sales: भारत में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में लगभग सभी लग्जरी कंपनियां कूद चुकी हैं. लेकिन स्विडिश वाहन निर्माता Volvo ने अपनी बिक्री से सभी को चौंका दिया. कंपनी ने हाल ही में बताया कि उनकी XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार ने 2023 की पहली छमाही में Luxury EV सेगमेंट में 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है. इसके अनुसार, जनवरी-जून 2023 की अवधि में XC40 Reharge ने 241 यूनिट सेल की हैं. यह खबर खासकर उन लोगों के लिए रोचक होगी जो इलेक्ट्रिक वाहनों में रुचि रखते हैं
Volvo XC40 Recharge ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अच्छी डिमांड बना रखी है. इसे जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था और नवंबर 2022 में डिलीवरी शुरू हो गई थी. Volvo के अनुसार, नवंबर 2022 से अब तक लगभग 365 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है. XC40 Recharge एक प्योर इलेक्ट्रिक SUV है, जो 402 एचपी के पावर और 660 एनएम के पीक टॉर्क का आउटपुट देती है.
बैटरी पैक और रेंज
WLTP के अनुसार ये इलेक्ट्रिक मोटर्स 78 kWh बैटरी पैक से शक्ति प्राप्त करते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 418 किमी. तक की दावा की गई रेंज प्रदान करता है. Volvo XC40 Recharge महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. फास्ट चार्जर (150KW) का उपयोग करके इसकी बैटरी को लगभग 28 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को 78 kWh बैटरी पैक द्वारा पॉवर दी जाती है. जिससे एक चार्ज करने पर 418 किमी की रेंज प्राप्त होती है. XC40 Recharge की रफ्तार भी बेहतरीन है, क्योंकि यह महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसे फास्ट चार्जर (150KW) का उपयोग करके 28 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. Volvo ने XC40 रिचार्ज पर तीन साल की वारंटी, तीन साल का सर्विस पैकेज, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंट और 8 साल की बैटरी वारंटी दे रही है.
Volvo Car India की प्रबंध निदेशक, ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि XC40 Recharge का Luxury EV सेगमेंट में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना वास्तव में बड़ी उपलब्धि है. यहां बता दें कि Volvo ने C40 रिचार्ज के साथ, 2030 तक पोर्टफोलियो में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन रखने की प्रतिबद्धता की है.