क्या ये लाइट सिर्फ दिखावे के लिए होती है? सच जान लिया तो आंखे खुली रह जाएंगी
Advertisement
trendingNow11803136

क्या ये लाइट सिर्फ दिखावे के लिए होती है? सच जान लिया तो आंखे खुली रह जाएंगी

Center High-Mounted Stop Lamp: आपने नोटिस किया होगा कि आजकल कारों में सेंटर हाई माउंटेड स्टॉप लैंप (CHMSL) दिया जाता है. लेकिन, क्या यह सिर्फ डिजाइन एलिमेंट के तौर पर मिलता है या फिर इसका कोई काम भी होती है?

क्या ये लाइट सिर्फ दिखावे के लिए होती है? सच जान लिया तो आंखे खुली रह जाएंगी

Center High-Mounted Stop Lamp (CHMSL) Importance: आपने नोटिस किया होगा कि आजकल कारों में सेंटर हाई माउंटेड स्टॉप लैंप (CHMSL) दिया जाता है. लेकिन, क्या यह सिर्फ डिजाइन एलिमेंट के तौर पर मिलता है या फिर इसका कोई काम भी होती है? इसे आप बिल्कुल हलके में ना लें. यह बहुत काम की चीज है और सफ्टी से जुड़ा है. इससे आपकी और आपकी कार की सेफ्ट को बढ़ाने में मदद मिलती है. यह हादसे को संभावना को कम करता है. चलिए, इसके बारे में बताते हैं.

सेंटर हाई माउंटेड स्टॉप लैंप का काम?
कारों में सेंटर हाई माउंटेड स्टॉप लैंप (CHMSL) एक महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है, जो दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है. CHMSL कार के रियर पर ऊपर की ओर बीच में लगा होता है. यह लाल रंग का होता है. जब आप ब्रेक लगाते हैं तो CHMSL जलता है और पीछे चल रही गाड़ियों के ड्राइवरों को यह संकेत देता है कि आप ब्रेक लगा रहे हैं. इससे वह समय रहते ब्रेक लगा पाते हैं और दुर्घटना से बच पाते हैं.

CHMSL एक अतिरिक्त ब्रेक लाइट के रूप में काम करता है, जो ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने पर एक्टिव होता है. रियर पर साइड्स में नीचे की ओर दी जाने वाले रेगुलर ब्रेक लाइट्स की तुलना में सीएचएमएसएल की विजिबिलिटी ज्यादा बेहतर होती है क्योंकि यह ऊपर दी गई होती है और इसे देख पाना अन्य वाहन चालकों के लिए आसान होता है. ऊपर प्लेसमेंट होने से CHMSL ज्यादा ट्रैफिक में बहुत काम आता है. 

यह बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में ज्यादा काम आता है. जब आपके पीछे वाली गाड़ी या फिर पीछे वाला वाहन आपके बहुत करीब होकर चलता है तो कई बार ड्राइवर को आपकी रेगुलर ब्रेक लाइट्स दिखाई नहीं देती है. लेकिन रियर में ऊपर की तरफ इंस्टॉल्ड होने के कारण हाई माउंटेड स्टॉप लैप आसानी से दिखाई दे जाते हैं. ऐसे में आपके ब्रेक लगाने पर पीछे वाले वाहनों को आसानी से ब्रेकिंग का सिग्नल पहुंच जाता है.

सीएचएमएसएल को अमेरिका में राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) द्वारा काफी पहले अनिवार्य कर दिया गया था. अध्ययनों से पता चला है कि पीछे की ओर से टक्कर लगना आम दुर्घटनाओं में से एक है, जो अक्सर ड्राइवरों द्वारा इस बात का ध्यान न दिए जाने के कारण होती थी कि सामने वाला वाहन धीमा हो रहा है या रुक रहा है. सीएचएमएसएल से ऐसी घटनाओं की संख्या को कम करना और समग्र सड़क सुरक्षा में सुधार लाना था. इसे आगे चलकर कई अन्य देशों ने भी अपनाया है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news