PM Modi News: PM मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से क्यों मांगी माफी? कहा- मैं मदद नहीं कर पाऊंगा
Advertisement
trendingNow12493803

PM Modi News: PM मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से क्यों मांगी माफी? कहा- मैं मदद नहीं कर पाऊंगा

PM Narendra Modi News: पीएम मोदी ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल और दिल्ली की जनता से माफी मांगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे इन दोनों राज्यों की जनता की मदद नहीं कर पाएंगे. आखिर पीएम को ऐसा क्यों कहना पड़ गया.

PM Modi News: PM मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से क्यों मांगी माफी? कहा- मैं मदद नहीं कर पाऊंगा

PM Modi apologize to people of Delhi and West Bengal: पीएम मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल में आयुष्मान योजना लागू न होने पर पर दोनों प्रदेशों की सरकारों की खिंचाई की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘राजनीतिक हितों’ के चलते इन दोनों राज्यों की सरकारों ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसकी वजह से इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों को योजना के विस्तारित कार्यक्रम में मुफ्त इलाज नहीं मिल पाएगा. इसका उन्हें दुख रहेगा. 

'अब बुजुर्गों को बीमारियों से डरने की जरूरत नहीं'

प्रधानमंत्री ने यह बात सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने इस कार्यक्रम में आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के नागरिकों को भी शामिल करने की शुरुआत की. उन्होने कहा कि आयु सीमा में बढ़ोत्तरी के बाद सभी आय वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी और उन्हें बीमारियों से डर- डरकर नहीं रहना होगा.

'मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लोगों से मांगता हूं माफी'

इस समारोह में पीएम मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के लोगों से माफी मांगी और बाद में इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता. मुझे आपके दर्द और पीड़ा के बारे में पता चल जाएगा लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा. इसका कारण यह है कि राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं.’

'इन दोनों प्रदेशों के बुजुर्गों को नहीं मिलेगी सुविधा'

मोदी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड दिया जाएगा. जिसके बाद देशभर के अस्पतालों में उनका मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा. मगर अफसोस है कि वह अन्य राज्यों में लोगों की सेवा तो कर पाएंगे, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल में नहीं.’

आज एक बड़ी गारंटी पूरी हो गई- पीएम मोदी

धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर उन्होंने लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस साल के आम चुनावों के दौरान उन्होंने वादा किया था कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाया जाएगा और यह गारंटी आज पूरी की जा रही है.’

(एजेंसी भाषा)

Trending news