कार में गलती से पेट्रोल की जगह चला जाए डीजल तो क्या होगा? क्या इससे खराब होगा इंजन
Advertisement
trendingNow12378836

कार में गलती से पेट्रोल की जगह चला जाए डीजल तो क्या होगा? क्या इससे खराब होगा इंजन

Fill Wrong Fuel in Car: लोग अपने बजट, जरूरत और सुविधा अनुसार अपने लिए सही गाड़ी का चयन करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कभी गलती से पेट्रोल की गाड़ी में डीजल या डीजल की गाड़ी में पेट्रोल पड़ जाए तो क्या होगा. इससे इंजन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 

कार में गलती से पेट्रोल की जगह चला जाए डीजल तो क्या होगा? क्या इससे खराब होगा इंजन

Car Fuel: मार्केट में आने वाली गाड़िया पेट्रोल और डीजल में आती हैं. हालांकि, कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल और कुछ CNG से चलने वाली गाड़ियां भी आती है. पेट्रोल और डीजल के दामों में भी अंतर होता है. पेट्रोल की कीमत ज्यादा होती है तो वहीं डीजल सस्ता होता है. लोग अपने बजट, जरूरत और सुविधा अनुसार अपने लिए सही गाड़ी का चयन करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कभी गलती से पेट्रोल की गाड़ी में डीजल या डीजल की गाड़ी में पेट्रोल पड़ जाए तो क्या होगा. इससे इंजन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 

क्या हो सकता है?
कार में गलत फ्यूल चला जाना एक गंभीर समस्या है और इससे आपकी कार को काफी नुकसान पहुंच सकता है. पेट्रोल और डीजल दोनों अलग-अलग प्रकार के ईंधन होते हैं और इनके इंजन भी अलग-अलग होते हैं. पेट्रोल इंजन डीजल को पचा नहीं पाता है. इससे फ्यूल फिल्टर खराब हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि कार में गलत फ्यूल जाने पर क्या हो सकता है.  

अगर कार में गलत फ्यूल चला जाए तो क्या होगा
इंजन खराब हो सकता है -
अगर कार में गलत फ्यूल चला जाए तो इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है. 
कार स्टार्ट नहीं होगी - कार में डीजल की जगह पेट्रोल या पेट्रोल की जगह डीजल जाने से कार स्टार्ट नहीं हो सकती है. 
कार चलने में दिक्कत होगी - अगर कार स्टार्ट भी हो जाए तो भी धीरे-धीरे चल सकती है और इंजन में अजीब आवाज आ सकती है. साथ ही कार से ज्यादा धुंआ भी निकल सकता है. 
महंगा खर्च - इस समस्या को ठीक करने में आपको काफी खर्च करने पड़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत इतनी कि जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे आप!

 

ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए
कार को तुरंत बंद करें -
सबसे पहले कार को बंद कर दें और इसे स्टार्ट करने की कोशिश न करें.
कंपनी के सर्विस सेंटर से संपर्क करें - अगर आपकी कार में गलत फ्यूल चला जाए तो कार निर्माता कंपनी के कस्टमर सर्विस से संपर्क करें और उन्हें पूरी स्थिति बताएं. 
टो करवाएं - इसके बाद अपनी कार को टो करके पास के सर्विस सेंटर ले जाएं. 
फ्यूल टैंक खाली करवाएं - यहां मैकेनिक कार के फ्यूल टैंक को पूरी तरह खाली करवाएगा. मैकेनिक फ्यूल निकालने के बाद फ्यूल लाइन्स की भी सफाई करेगा. 
इंजन की जांच - मैकेनिक इंजन की पूरी तरह जांच करेगा और अगर कोई हिस्सा खराब हुआ है तो उसे बदल देगा.

यह भी पढ़ें - Car में 1 घंटा AC चलाने पर कितना पेट्रोल होता है खत्म, व्हीकल ओनर हैं तो आज ही जानें

 

Trending news