Tata Punch को इतना ज्यादा क्यों खरीद रहे लोग? इसकी इन कमियों को कोई नहीं देख रहा
topStories1hindi1631689

Tata Punch को इतना ज्यादा क्यों खरीद रहे लोग? इसकी इन कमियों को कोई नहीं देख रहा

Tata Punch Cons: टाटा पंच बहुत कम समय में पॉपुलर हो गई है.  यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल है. फरवरी 2023 महीने में टाटा पंच की बिक्री हुंडई क्रेटा से भी ज्यादा हुई है. फरवरी में टाटा पंच तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसकी 11,169 यूनिट्स बिकी हैं.

Tata Punch को इतना ज्यादा क्यों खरीद रहे लोग? इसकी इन कमियों को कोई नहीं देख रहा

Punch Cons: टाटा पंच बहुत कम समय में पॉपुलर हो गई है.  यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल है. फरवरी 2023 महीने में टाटा पंच की बिक्री हुंडई क्रेटा से भी ज्यादा हुई है. फरवरी में टाटा पंच तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसकी 11,169 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 16.44 प्रतिशत की बढ़त है. फरवरी 2022 में इसकी कुल 9,592 यूनिट्स ही बिकी थीं.  फरवरी 2023 में हुंडई क्रेटा इससे पीछे रही, इसकी कुल 10,421 यूनिट्स ही बिकीं हैं. पंच की इतनी बिक्री हो रही तो क्या इसमें कोई कमी नहीं है? चलिए, आज आपको इसकी कमियों के बारे में बताते हैं.


लाइव टीवी

Trending news