अगले पांच सालों में 2.5 गुना ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने के लक्ष्य में जुटी YAMAHA
topStories1hindi507331

अगले पांच सालों में 2.5 गुना ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने के लक्ष्य में जुटी YAMAHA

वर्तमान समय में दोपहिया वाहन बाजार में यामाहा की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत है.

अगले पांच सालों में 2.5 गुना ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने के लक्ष्य में जुटी YAMAHA

नई दिल्ली: जापान की दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा ने भारत के दोपहिया वाहन बाजार में अगले पांच साल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसे देखते हुए यामाहा ने अतिरिक्त क्षमताओं को जोड़ने के लिए योजनाओं का अध्ययन शुरू किया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. यामाहा की सालाना उत्पादन क्षमता फिलहाल 17 लाख इकाई है, जिसे 2023 तक बढ़ाकर करीब 25 लाख इकाई करने की योजना है.


लाइव टीवी

Trending news