नए रंगों और फीचर्स के साथ आएगी 2022 Yamaha FZ रेंज, नए मॉडल और कीमत की जानकारी लीक
Advertisement
trendingNow11060566

नए रंगों और फीचर्स के साथ आएगी 2022 Yamaha FZ रेंज, नए मॉडल और कीमत की जानकारी लीक

Yamaha Motor India ग्राहकों को कुछ नया देने वाली है और इसीलिए कंपनी बहुत जल्द भारत में FZ मॉडल रेंज को नए अंदाज में लॉन्च करने वाली है. इसकी कीमतों की जानकारी लीक हो गई है.

नई एफजैड रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है

नई दिल्लीः नए साल में यामाहा मोटर इंडिया अपने ग्राहकों को कुछ नया देने वाली है और इसीलिए कंपनी बहुत जल्द भारत में एफजैड मॉडल रेंज को नए अंदाज में लॉन्च करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यामाहा भारत में एफजैड, एफजैड-एस और नया टॉप वेरिएंट एफजैड-एस डीलक्स कई बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है. नई एफजैड रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है जो मिड-स्पेक वेरिएंट एफजैड-एस के लिए 1.16 लाख रुपये तक जाती है. नए टॉप मॉडल एफजैड-एस डीलक्स की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये तय की गई है.

  1. जल्द लॉन्च होगी नई Yamaha FZ रेंज
  2. नए फीचर्स और रंगों के साथ होगी लॉन्च
  3. नए मॉडल की कीमतों की जानकारी लीक

2022 FZ रेंज में सबसे बड़ा बदलाव नए रंग

नई यामाहा एफजैड रेंज में सबसे बड़ा बदलाव नए रंग हैं. बेस मॉडल एफजैड को दो रंगों - डीप पर्पलिश ब्लू मैटेलिक वाय और ब्लैक मैटेलिक एक्स में पेश की जाने वाली है. एफजैड-एस को दो नए विकल्पों में पेश किया जाएगा जिनमें मैट डल रैड मैटेलिक 4 और मैट डार्क पर्पलिश ब्लू मैटेलिक 1 शामिल हैं. डीलक्स ट्रिम को तीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा जिनमें ब्लैक मैटेलिक एक्स, डीप रैड मैटेलिक एक्स और पास्टल डार्क ग्रे शामिल हैं. यामाहा अपडेटेड रेंज के साथ कई नए फीचर्स भी पेश करने वाली है. देखने में एफजैड-एस के साथ अब ग्राहकों को एलईडी टेललाइट मिलेगा.

रंगीन अलॉय व्हील्स, दो रंगों वाली सीट

फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड मोटरसाइकिल रेंज को रंगीन अलॉय व्हील्स, दो रंगों वाली सीट और एलईडी फ्लैशर्स दिए जाएंगे. बाइक के बेस में मॉडल में कोई नया फीचर नहीं दिया गया है. इनके अलावा यामाहा का ब्लूटूथ से चलने वाला कंसोल बाइक को दिया गया है जो आन्सर बैक, ई-लॉक, लोकेट माय बाइक, हैजार्ड जैसे कई और फीचर्स को बाइक से जोड़ता है. बाइक के साथ 149 सीसी का इंजन मिलेगा जो 12.2 बीएचपी ताकत और 13.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield की इस सस्ती बाइक का लुक देखकर हो जाएंगे दीवाने, जल्द होगी लॉन्च

अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स

नई रेंज के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक के अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं और डुअल-चैनल एबीएस बाइक के साथ दिया गया है. कुछ समय पहले ही यामाहा ने एफजैड रेंज की नई मोटरसाइकिल एफजैड-एक्स पेश की है जिसे निओ-रेट्रो स्टाइल में लाया गया है. इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये तक की गई है और पिछले मॉडल के मुकाबले ये 2 किग्रा भारी है.

Trending news