Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो से जुड़ी 5 बड़ी खबरें | 21 September 2022
Advertisement
trendingNow11361447

Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो से जुड़ी 5 बड़ी खबरें | 21 September 2022

Top 5 Auto News: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. बहुत सारे नए प्रोडक्ट बाजार में आए हैं और बहुत सारे पुराने प्रोडक्ट को अपडेट भी किया गया है. ऑटो इंडस्ट्री लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है.

Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो से जुड़ी 5 बड़ी खबरें | 21 September 2022

1- नई Ertiga में मिलेगी 9 इंच की टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा! फीचर्स का हुआ खुलासा । Click Here To Read

2023 Suzuki Ertiga: 2023 Suzuki Ertiga 7-इंच की टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.

2- सबके होश उड़ाने को तैयार Mahindra, लॉन्च करेगी इस पॉपुलर SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन । Click Here To Read

Mahindra XUV700 EV: अब XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन टेस्टिंग के दौरान नजर आया है. माना जा रहा है कि यह Mahindra XUV.e8 होगा. यह INGLO मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा.

3- कल लॉन्च होगा Tata की सबसे छोटी SUV का स्पेशल एडिशन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स! Click Here To Read

Tata Punch: टाटा पंच कैमो एडिशन को चुनिंदा ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. इसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

4- देश में सबसे ज्यादा बिकी ये 25 कारें, इस गाड़ी ने WagonR को कर दिया पीछे । Click Here To Read

Top 25 Selling Cars: भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बचने वाली कंपनी है. अगस्त 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप 3 पायदान पर मारुति सुजुकी की ही कारें हैं. अगस्त में सबसे ज्यादा बलेनो की बिक्री हुई है.

5- नवरात्रि पर घर ले आएं 100KM से ज्यादा माइलेज वाली सस्ती बाइक, ये हैं 4 बेस्ट ऑप्शन । Click Here To Read

Mileage Bikes: त्योहारी सीजन आने वाला है. ऐसे में अगर आप कोई ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदकर घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको बाजार में मौजूद 4 बाइक्स की जानकारी देने वाले हैं, जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज ऑफर करती है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news