Advertisement

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Azamgarh Lok Sabha Chunav Result

आजमगढ़, नाम तो सुना होगा! मशहूर शायर और फिल्म गीतकार कैफी आजमी का जन्म यहीं पर हुआ था. इसके अलावा आजमगढ़ बदनाम भी रहा. डॉन अबू सलेम का कनेक्शन यूपी के आजमगढ़ से ही है. राजनीति की बात करें तो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव यहां से सांसद रहे हैं. अगर आप अब तक के लोकसभा चुनाव देखें तो सबसे ज्यादा बार यहां से यादव कैंडिडेट जीते हैं. सपा का मुस्लिम-यादव समीकरण यहां फिट बैठता है. इस बार अखिलेश यादव पीडीए फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रहे हैं. इधर भाजपा ने पहली ही लिस्ट में आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का ऐलान कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.जातिगत समीकरण देखें तो आजमगढ़ लोकसभा सीट पर यादव वोटर सबसे ज्यादा हैं. ये करीब 26 फीसदी हैं. इसके बाद मुस्लिम करीब 24 फीसदी हैं. इन्हीं के गठजोड़ से सपा आसानी से जीत हासिल करती रही है लेकिन उपचुनाव में लोगों ने निरहुआ को जिता दिया था. दूसरी तरफ करीब 20 फीसदी दलित वोटर अगर मुस्लिम वोटबैंक के साथ जाते हैं तो बसपा फाइट में पहुंच जाती है. भाजपा सवर्ण, पिछड़ा और दलित वोटर के साथ-साथ यादवों के एक तबके से जीती है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1DHARMENDRA YADAVSP508239
2MASHHOD SABEEHA ANSARIBSP179839
3RAVINDRA NATH SHARMAMAP3042
4PARAS YADAVJRP2491
5SHASHIDHARInd2232
6MAHENDRA NATH YADAVMSP1905
7PANKAJ KUMAR YADAVInd1599
8DINESH LAL YADAV “NIRAHUAâ€?BJPहारे

विजेता उम्मीदवार 2019

Akhilesh YadavSP
कुल वोट पाए621578
विजेता पार्टी का वोट 60.4%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Dinesh Lal Yadav NirahuaBJP361704
2Abhimanyu Singh SunnySBSP10078
3NOTANOTA7255
4Anil SinghRUC6763
5Dr. Rajeev PandeyIND3739
6Pramod TiwariJKiP3148
7Mohinder KumarSaDa2901
8Rajiv TalwarIND2204
9Budhi RamIND2098
10Rajaram GondIND1931
11Gaurav SinghIND1432
12Gorakhram NishadIND1250
13Pawan Singh SamratAJPI1106
14Ehsan AhmedNAP976
15Arvind Kumar PandeyNEP949

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़