Trending Photos
Thursday Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है. इसी क्रम में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु या बृहस्पति की पूजा का विधान है. इन्हें ब्रह्मांड का गुरु भी कहा जाता है. गुरुवार के दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति को अच्छा स्वास्थ्य, धन और सफलता मिलती है. शास्त्रों की मानें तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है.
शास्त्रों में कहा गया है गुरुवार के दिन केले की पूजा-अर्चना करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है तो गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ के कुछ उपायों को आजमाएं, इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
गुरुवार के दिन जरूर करें केले की जड़ के ये खास उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन सबसे पहले सुबह नहाने के बाद, केले की जड़ में तांबे के पात्र से जल जढ़ाएं. आप इस दौरान जल के लोटे में थोड़ी-सी हल्दी और गुड़ मिला लें.
- पूजा करने के बाद केले की जड़ की परिक्रमा करें. इसके बाद चने की दाल, हल्दी की गांठ और गुड़ वहां अर्पित करें.
- गुरुवार के दिन केले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा करें, इससे आपके घर में सुख-समृ्द्धि आएगी.
- जिन लोगों को मंगल दोष है वे केले के पौधे की पूजा करके इसके प्रभाव से छुटकारा पा सकते हैं.
- जन्म कुंडली में कमजोर बृहस्पति के लिए गुरुवार के दिन पुखराज रत्न धारण करें.
- जो लोग शादी करना चाहते हैं, वह गुरूवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. उन्हें एक अच्छा जीवनसाथी मिलेगा.
- आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए गुरूवार का दिन काफी लाभकारी होता है. इस दिन आप विधि-विधान से विष्णु भगवान और केले के पेड़ की पूजा करें.
- यदि आपकी कुंडली में दोष है तो बृहस्पति को मजबूत करने के लिए, एक पीले कपड़े में थोड़ी सी केले की जड़ को बांध लें. पूजा शुरू करने से पहले केले के पेड़ से उनकी जड़ निकालने की अनुमति लेना न भूलें.
देश की इस नदी के पानी को हाथ लगाने से आखिर क्यों बचते हैं लोग! बेहद हैरान कर देने वाली है वजह
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)