घर में नंदी की मूर्ति स्थापित करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, तभी महादेव पूरी करेंगे हर मनोकामना!
Advertisement
trendingNow11856886

घर में नंदी की मूर्ति स्थापित करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, तभी महादेव पूरी करेंगे हर मनोकामना!

Shivling Ke Sath Rakhe Nandi: धार्मिक ग्रंथों में शिवलिंग और नंदी का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि नंदी के बिना घर में शिवलिंग रखना अपूर्ण स्थापना माना जाता है. इसलिए घर के मंदिर में शिवलिंग के साथ नंदी की स्थापना की जाती है.

 

nandi ji rules

Nandi At Home: दुनियाभर में शिव के भक्तों के लाखों भक्त हैं. कहते हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती. सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने से भी भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. भगवान शिव की पूजा के लिए लोग घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं. आज तक आप लोगों नें शिवलिंग से जुड़े नियम, उसकी उत्पत्ति और कथा आदि के बारे में तो जाना ही है. लेकिन आज हम शिव जी के परम भक्त नंदी की स्थापना से जुड़े नियमों के बारे में जानेंगे. 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार जिन घरों में शिवलिंग की स्थापना की जाती है, उस घर में नंदी की स्थापना भी जरूर करनी चाहिए.मान्यता है कि  नंदी शिव जी के प्रिय भक्त भी हैं और सवारी भी. कहते हैं कि भगवान शिव तक पहुंचने का जरिया भी नंदी जी ही हैं. इसी कारण शिवालयों के बाहर नंदी जी को विराजमान किया जाता है. इतना ही नहीं, ऐसी भी मान्यता है कि शिव जी के दर्शन  नंदी जी के दर्शन के बिना अधूरे माने जाते हैं.  आइए जानें घर में शिवलिंग के साथ नंदी जी को कैसे स्थापित किया जाता है. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नंदी जी की मूर्ति सोमवार के दिन खरीदना शुभ माना गया है.  

- अगर सोमवार के दिन खरीदना संभव न हो तो बुधवार, गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन भी खरीद सकते हैं.  

- घर में नंदी जी की मूर्ति लाने के बाद प्रतिमा को कच्चे दूध और घी से स्नान कराएं. ऐसा करने से प्रतिमा के सारे दोष दूर हो जाते हैं और मूर्ति पवित्र हो जाती है.  

- इसके बाद नंदी जी की मूर्ति का जलाभिषेक करें और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप लगातार करते रहें.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नंदी जी के मंत्रों का जाप से भी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.  

- नंदी जी की मूर्ति की पूजा कुमकुम और अबीर से करें.

- ज्योतिष अनुसार  उस दिन का लाभ का चौघड़िया देखकर शिवलिंग के समक्ष नंदी जी की स्थापना करें. 

- नंदी जी की स्थापना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग को कभी भी नंदी के साथ नहीं रखें. बल्कि शिवलिंग के सामने होता है. 

- इस बात का ध्यान रखें कि नंदी जी की मुख शिवलिंग की ओर होना चाहिए. 

- अगर आप चाहें और संभव हो तो आप घर में चांदी के नंदी भी स्थापित कर सकते हैं. 

- कहते हैं कि नंदी जी की चंडी की प्रतिमा को तिजोरी या धन स्थान पर रखा जाता है. 

- नंदी जी की प्रतिमा को लेकर ऐसी मान्यता है कि धन वाले स्थान पर नंदी जी की मूर्ति होने से मां लक्ष्मी का वास होता है. 

- कहते हैं कि एक बार नंदी जी स्थापित होने के बाद बार-बार उन्हें हटाना अशुभ माना जाता है. 

जन्माष्टमी के दिन तुलसी पर चढ़ा दें ये एक चीज, बड़ी से बड़ी मनोकामना भी चुटकियों में होगी पूरी!
 

Astro Tips: चीटियों के रंग से लेकर उनके निकलने की दिशा बताती है कितनी कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी, जानें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news