Mandir jane ke fayde: मंदिर जाने के हैं कई वैज्ञानिक फायदे, नहीं पता तो जान लीजिए
Advertisement
trendingNow11587635

Mandir jane ke fayde: मंदिर जाने के हैं कई वैज्ञानिक फायदे, नहीं पता तो जान लीजिए

Temple Puja Scientific Benefits: ज्यादातर लोगों को लगता है कि मंदिर जाने से केवल धार्मिक लाभ ही होता है लेकिन आपको बता दें कि मंदिर जाने से कई वैज्ञानिक फायदे भी होते हैं जिसका असर आपके शरीर पर देखने को मिलता है. इसके अलावा आपके चारों ओर एक विशेष पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

 

Mandir jane ke fayde: मंदिर जाने के हैं कई वैज्ञानिक फायदे, नहीं पता तो जान लीजिए

Benefits of Going Temple: आस्तिक और नास्तिक दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. साधारण भाषा में समझा जाए तो नास्तिक वह होते हैं जिनकी भगवान में आस्था नहीं होती. भगवान पर भरोसा रखने वाले आस्तिक श्रेणी में आते हैं. यह खबर उनके लिए है जो भगवान में आस्था रखते हैं और उन पर विश्वास करते हैं. व्यक्ति ईश्वर में अपनी आस्था को अलग-अलग तरीके से दिखाता है. कुछ लोग घर में पूजा पाठ करते हैं, कई लोग पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि मंदिर जाने के भी अपने कुछ फायदे हैं. इन्हीं फायदों के बारे में यहां बताया गया है.

मंदिर जाने के धार्मिक फायदे

धर्म के जानकार बताते हैं कि मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करने से, उनकी प्रार्थना और पूजा करने का एक सशक्त आधार है. जो भक्त मंदिर जाते हैं, उनके जीवन में सुख-शांति और संपन्नता का प्रसार होता है और तरक्की के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, इसलिए भगवान में आस्था रखने वाले व्यक्ति को मंदिर जरूर जाना चाहिए. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि इसके कुछ वैज्ञानिक फायदे भी मिलते हैं. 

मंदिर जाने के वैज्ञानिक फायदे
 

  • जानकारों का कहना है कि मंदिर जाने के लिए व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त में उठता है तो अपने नित्य कर्म (उषापान, शौच, दन्त धावन, स्नान) को सबसे पहले करता है. ऐसे में रोजाना की लाइफ साइकिल बेहतर होती है जिससे शरीर सेहतमंद रहता है. 

  • सुबह घर के निकटतम मंदिर तक जाने में हमें पैदल चलना पड़ता है. इस दौरान मॉर्निंग वॉक ही हो जाती है. शुद्ध हवा से हमारे फेफड़े सेहतमंद रहते हैं. सुबह सूरज की रोशनी से हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी होती है.

  • मंदिर के बजती हुई घंटियों की ध्वनि से हमें ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है. कई योग शिविर में भी ध्यान केंद्रित करने के लिए इसी तरह की आवाजों का इस्तेमाल किया जाता है.

  • मंदिर के वातावरण में जलती हुई अगरबत्तियों, फूलों की खुशबू और धूप की सुगंध से आपके चारों ओर एक पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिविटी दूर होती है. मंदिर में मिलने वाले प्रसाद और पंचामृत में तुलसी, दही, शहद, देसी घी और मिश्री समेत कई दूसरे आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत को फायदा पहुंचाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहां तुरंत क्लिक करें

Trending news