Ganga Dussehra : गंगा दशहरा पर जरूर करें गंगा स्तोत्रम का पाठ, पूरी होंगी सभी मनोकामना !
Advertisement
trendingNow11715989

Ganga Dussehra : गंगा दशहरा पर जरूर करें गंगा स्तोत्रम का पाठ, पूरी होंगी सभी मनोकामना !

Ganga Dussehra 2023 Date:  गंगा दशहरा 30 मई, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.  इस दिन आप गंगा स्नान करें, अगर संभव नहीं है तो घर में ही पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें और गंगा स्तोत्रम का पाठ करें.

गंगा स्त्रोत पाठ

Ganga Stotram Lyrics in Hindi : हिंदू धर्म में कई पवित्र नदियां हैं. जिसमें से मां गंगा को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त है. ज्येष्ठ शुक्लपक्ष की दशमी तिथि रो गंगा दशहरा मनाया जाता है.गंगा दशहरा को गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है. जिसका अर्थ है गंगा का अवतरण. गंगा दशहरा के दिन गंगा आरती, गंगा स्नान और दान जैसे कामों को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस साल गंगा दशहरा 30 मई, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.  इस दिन आप गंगा स्नान करें, अगर संभव नहीं है तो घर में ही पानी में गंगा जल डालकर स्नान करें और गंगा स्तोत्रम  का पाठ करें. ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. 

पवित्र गंगा स्तोत्रम- 

देवि सुरेश्वरि भगति गंगे त्रिभुवनतारिणि तरलतरंगे ।
शंकरमौलिविहारिणि विमले मम मतिरास्तां तव पदकमले ।।1।।

भागीरथि सुखदायिनि मातस्तव जलमहिमा निगमे ख्यात: ।
नाहं जाने तव महिमानं पाहि कृपामयि मामज्ञानम ।।2।।

हरिपदपाद्यतरंगिणि गंगे हिमविधुमुक्ताधवलतरंगे ।
दूरीकुरू मम दुष्कृतिभारं कुरु कृपया भवसागरपारम ।।3।।

तव जलममलं येन निपीतं परमपदं खलु तेन गृहीतम ।
मातर्गंगे त्वयि यो भक्त: किल तं द्रष्टुं न यम: शक्त: ।।4।।

पतितोद्धारिणि जाह्रवि गंगे खण्डितगिरिवरमण्डितभंगे ।
भीष्मजननि हेमुनिवरकन्ये पतितनिवारिणि त्रिभुवनधन्ये ।।5।।

कल्पलतामिव फलदां लोके प्रणमति यस्त्वां न पतति शोके ।
पारावारविहारिणि गंगे विमुखयुवतिकृततरलापांगे ।।6।।

तव चेन्मात: स्रोत: स्नात: पुनरपि जठरे सोsपि न जात: ।
नरकनिवारिणि जाह्रवि गंगे कलुषविनाशिनि महिमोत्तुंगे ।।7।।

पुनरसदड़्गे पुण्यतरंगे जय जय जाह्रवि करूणापाड़्गे ।
इन्द्रमुकुट मणिराजितचरणे सुखदे शुभदे भृत्यशरण्ये ।।8।।

रोगं शोकं तापं पापं हर मे भगवति कुमतिकलापम ।
त्रिभुवनसारे वसुधाहारे त्वमसि गतिर्मम खलु संसारे ।।9।।

अलकानन्दे परमानन्दे कुरु करुणामयि कातरवन्द्ये ।
तव तटनिकटे यस्य निवास: खलु वैकुण्ठे तस्य निवास: ।।10।।

वरमिह: नीरे कमठो मीन: कि वा तीरे शरट: क्षीण: ।
अथवा श्वपचो मलिनो दीनस्तव न हि दूरे नृपतिकुलीन: ।।11।।

भो भुवनेश्वरि पुण्ये धन्ये देवि द्रवमयि मुनिवरकन्ये ।
गंगास्तवमिमममलं नित्यं पठति नरो य: सजयति सत्यम ।।12।।

येषां ह्रदये गंगाभक्तिस्तेषां भवति सदा सुख मुक्ति: ।
मधुराकान्तापंझटिकाभि: परमानन्द कलितललिताभि:
गंगास्तोत्रमिदं भवसारं वांछितफलदं विमलं सारम ।
शंकरसेवकशंकरचितं पठति सुखी स्तव इति च समाप्त: ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news