Gemology: पन्ना पहनने से पहले जान लें फायदे और नुकसान, नहीं तो मालामाल से हो जाएंगे कंगाल
Advertisement
trendingNow11581284

Gemology: पन्ना पहनने से पहले जान लें फायदे और नुकसान, नहीं तो मालामाल से हो जाएंगे कंगाल

Panna pahnane ke Niyam : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि का स्वामी होता है. लिहाजा कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर यह रत्‍न पहनना चाहिए. क्‍योंकि बुध कमजोर होने से व्‍यक्ति की बुद्धि, मानसिक क्षमता, तर्क शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो जाती है. 

 

पन्ना पहनने के फायदे

Benefits Of Wearing Panna: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों के धारण करने से उनसे प्राप्त होने महत्व के बारे में बताया गया है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने और उनके अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए रत्नों के बारे में बताया गया है. कुंडली में उपस्थित 12 घरों में नौ ग्रहों की चाल मनुष्य को या तो इंसान को बेसुमार दौलत संपत्ति और मान-सम्मान का तमगा पहना देता है या फिर उसे सीधे धड़ाम कर देगा. इन ग्रहों को कंट्रोल करने के लिए या फिर इनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र और रत्न शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि का स्वामी होता है. लिहाजा कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर यह रत्‍न पहनना चाहिए. क्‍योंकि बुध कमजोर होने से व्‍यक्ति की बुद्धि, मानसिक क्षमता, तर्क शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो जाती है. इसके अलावा उसे नौकरी-व्‍यापार में सफलता नहीं मिलती है. 

बताया गया है कि पन्ना मुख्यतः 5 रंगों में पाया जाता है. पानी के रंग जैसा, तोते के पंख के समान रंग वाला, सरेस के पुष्प के रंगों वाला, मयूरपंख जैसा और हल्के संदुल पुष्प के समान होता है. पन्ना बहुत ही नरम पत्थर होता है और बहुत ही मंहगे पत्थरों में से एक है. रंग, रूप, चमक, वजन, पारदर्शिता के अनुसार इसका मूल्य निर्धारित होता है. 

पन्ना पहनने के फायदे : 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि का स्वामी होता है. लिहाजा कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर यह रत्‍न पहनना चाहिए. क्‍योंकि बुध कमजोर होने से व्‍यक्ति की बुद्धि, मानसिक क्षमता, तर्क शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो जाती है. इसके अलावा उसे नौकरी-व्‍यापार में सफलता नहीं मिलती है. 

ये लोग धारण करें पन्ना :

ज्योतिष और रत्न शास्त्र में पन्‍ना रत्‍न विद्यार्थियों और व्‍यापारियों के लिए खासतौर पर बहुत शुभ साबित होता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए पन्ना रत्‍न धारण करना शुभ होता है. 

वहीं सिंह, धनु और मीन राशि वाले लोग कुछ स्थितियों में पन्‍ना धारण कर सकते हैं. 

वहीं मेष, कर्क और वृश्चिक वालों को पन्ना गलती से भी नहीं पहनना चाहिए. वैसे तो सभी जातकों को कोई भी रत्‍न बिना विशेषज्ञ को कुंडली दिखाए धारण नहीं करना चाहिए.

ये लोग न करें धारण : 

मेष, कर्क और वृश्चिक लग्न के जातकों को कभी भी पन्ना धारण नहीं करना चाहिए, सिंह, धनु और मीन लग्न के जातकों को अपनी जन्म कुंडली का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद ही बुध की महादशा में ही पन्ना धारण करना चाहिए. 

यदि बुध अशुभ भावों का स्वामी हो तो जातक की बुद्धि नीची होगी, उसकी शिक्षा में बाधा आएगी, वाणी दोष होगा, बार-बार भूलने की बीमारी होगी, आर्थिक हानि होगी, व्यवसाय में निरंतर हानि होगी , शारीरिक रोगों में गले के रोग हो सकते हैं, स्नायु रोग, नपुंसकता, अस्थि रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग होने की प्रबल संभावना हो सकती है.

जिन लोगों की जन्म कुंडली में बुध अशुभ प्रभाव में होता है, उन लोगों को कभी भी पन्ना रत्न नहीं धारण करना चाहिए, पन्ना रत्न धारण करने से ये सभी समस्याएं आएंगी अन्यथा ऐसी समस्याएं बढ़ जाएंगी.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news