Vastu Shastra: भोजन करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे कंगाल
Advertisement
trendingNow11671710

Vastu Shastra: भोजन करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे कंगाल

Vastu Dosh ke Upay: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के भोजन और खाने को लेकर नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है. 

 

खाना खाते समय वास्तु के इन बातों का रखें ध्यान

Vastu Shastra ke Niyam in Hindi : हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का बहुत अधिक महत्व माना गया है. अगर आप वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो उसके जीवन में किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होती हैं. इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. अगर वहीं घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh upay) लग जाए तो जीवन में तरह-तरह की समस्याएं आने लगती है. वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के भोजन और खाने को लेकर नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है. साथ ही मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती है. तो चलिए जानते हैं भोजन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार भोजन करते समय इन बातों का रखें ध्यान 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करते समय मुंह हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाना खाने से पितृ दोष लगता है और घर में किसी न किसी तरह की परेशानियां बनी रहती है. 

- शास्त्रों के अनुसार, खाना परोसते समय थाली एक हाथ से नहीं पकड़नी चाहिए, हमेशा दोनों हाथों से थाली पकड़नी चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता बै. 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाना कभी टूटे या गंदे बर्तन में खाना नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है. 

- शास्त्रों में बताया गया है कि थाली में उतना ही खाना परोसें जितना आप खा सकें. अन्यथा बाद में खाना ले लें. थाली में कभी भी खाना नहीं बचना चाहिए. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news