Vastu Tips For Kitchen: किचन में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन-समृद्धि से भर जाएगी तिजोरी; परिवार में आएगी खुशहाली
Advertisement
trendingNow11660889

Vastu Tips For Kitchen: किचन में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन-समृद्धि से भर जाएगी तिजोरी; परिवार में आएगी खुशहाली

Vastu Shastra Upay: शास्त्रों में बताया गया है कि अगर मां अन्नपूर्णा की कृपा से व्यक्ति की सेहत, समृद्धि सब पर आसार पड़ता है. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में रसोई घर से जुड़े कई उपायों को बताया गया है.

 

रसोई में इन बातों का रखें खास ख्याल

Vastu Shastra Niyam in Hindi: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु का खास संबंध दिशा से होता है यानी घर की कौन-सी वस्तु को किस दिशा में रखना शुभ होता है और कहां रखना अशुभ होता है. अगर घर में सही वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो यह हमें शुभ फलों की प्राप्ति करता है.  वैसे तो घर के सभी हिस्सों में वास्तु का महत्व होता है लेकिन अगर बात घर के किचन की हो तो वास्तु का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि किचन का संबंध घर के सभी सदस्यों से होता है. 

शास्त्रों में बताया गया है कि अगर मां अन्नपूर्णा की कृपा से व्यक्ति की सेहत, समृद्धि सब पर आसार पड़ता है. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में रसोई घर से जुड़े कई उपायों को बताया गया है, लेकिन कई बार जाने- अनजाने में भूल हो ही जाती है, जिससे कई प्रकार की समस्याएं पैदा होने लगती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें रसोई घर से जल्द से जल्द निकाल देना चाहिए, आइए जानते हैं ये चीजें कौन-सी है. 

रसोई में वास्तु की इन बातों का रखें ख्याल 

- रसोई घर में शीशा रखने से भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इससे न केवल नकरात्मक उर्जा का फैलाव होता है इसलिए रसोई घर से शीशे को जल्द निकाल दें. 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई का निर्माण हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में होना चाहिए, क्योंकि इस दिशा के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इसलिए रसोईघर के लिए यह दिशा अच्छी मानी जाती है. वहीं दक्षिण पश्चिम दिशा में रसोईघर को अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर में फिजुलखर्ची बढ़ने लगती है. 

- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रसोई घर में कभी भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए. रसोई की साफ-सफाई जरूरी है, लेकिन उसमें झाड़ू रखने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं और अन्न के आभाव का खतरा बढ़ सकता है. इसके साथ घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news