Samudrik Shastra: महिलाओं की कौन सी आंख फड़कना शुभ होता है? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
Advertisement
trendingNow11609642

Samudrik Shastra: महिलाओं की कौन सी आंख फड़कना शुभ होता है? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Eye blinking meaning : सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि महिला के दाईं या बाईं आंख फड़कने को लेकर अलग-अलग मायने होते हैं. साथ ही महिलाओं के आंख फड़कने के पीछे अलग-अलग संकेत छिपे होते हैं.

 

महिलाओं की कौन सी आंख फड़कना होता है शुभ

Eye Blink: सामुद्रिक शास्त्र में आंख फड़कने के बारे मे विस्तार से बताया गया है. दाईं या बाईं आंख फड़कने में कई तरह के संकेत छिपे होते हैं. ऐसे में आज जानते हैं कि महिलाओं का आंख फड़कना किस बात की तरफ इशारा करता है. महिला हो या पुरुष हर किसी की आंख फड़कती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसके कई तरह के मायने होते हैं. हालांकि, ये बात मायने रखती है कि इंसान की दाईं आंख फड़क रही है या बाईं. इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और फेंगशुई की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र का अपना महत्व है. आज इसी कड़ी में बात करेंगे कि महिलाओं के आंख फड़कने के पीछे क्या संकेत छिपे होते हैं.

महिलाओं की बाईं आंख फड़कने के संकेत :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं की बाईं आंख फड़कना शुभ माना गया है. अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है, तो ये कुछ अच्छा होने की तरफ इशारा करता है. यानी बाईं आंख फड़कने का मतलब है उस महिला को धन लाभ होने वाला है. 

महिलाओं की दाईं आंख का फड़कना : 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी महिला की दाईं आंख फड़कती है, तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता है. दाईं आंख फड़कने का मतलब होता है कि घर परिवार में कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है या फिर किसी काम में बाधा आ सकती है. 

दोनों आंखों का फड़कना :

यदि किसी महिला की दोनों आंखें एक साथ फड़क रही हैं, तो इसका अर्थ है कि आपकी अपने किसी पुराने मित्र या संबंधी से मुलाकात होने वाली है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news