Bhojpuri Movie: बधाई हो (Badhai Ho) की कहानी शादी और शादी के बाद के झमेले पर बेस्ट होगी जिसमे पिसेगा बेचारा दूल्हा. यही वजह है कि ये मजेदार पोस्टर लोगों को खूब भा गया है.
Trending Photos
Bhojpuri Film Badhai Ho: भोजपुरी फिल्में भी अब किसी से कम नहीं. रिलीज होने से पहले ही ये फिल्में सुर्खियां बंटोरने लगती हैं और अब इस कड़ी में नाम जुड़ गया है भोजपुरी फिल्म बधाई हो (Badhai Ho Bhojpuri Movie) का. जिसकी पहली झलक शेयर कर दी गई है और भोजपुरी फिल्मों के दीवानों को वो काफी पसंद भी आ रही है. फिल्म का पहला पोस्टर इसकी हीरोइन तनुश्री चैटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया. लोग इस पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
फैमिली ड्रामा है तनुश्री की बधाई हो
फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें लीड कास्ट दूल्हा-दुल्हन बने हुए दिख रहे हैं. तनुश्री चैटर्जी जहां लाल साड़ी पहने हुए दुल्हन बनी हैं तो वहीं सुमित सिंह चंद्रवंशी दूल्हा बने हुए दिख रहे हैं. जहां दुल्हन मुस्कुरा रही है तो वहीं दूल्हा थोड़ा टेंशन में है. इससे साफ है कि कहानी शादी और शादी के बाद के झमेले पर बेस्ट होगी जिसमे पिसेगा बेचारा दूल्हा. यही वजह है कि ये मजेदार पोस्टर लोगों को खूब भा गया है और वो जमकर इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. ये एक फैमिली ड्रामा है जो यकीनन लोगों को पसंद आएगी.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में तनुश्री ने लिखा- ‘फिल्म का फर्स्ट लुक बधाई हो आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'
तनुश्री के अलावा फिल्म में सुमित सिंह होंगे लेकिन तनुश्री के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. वो पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बालूघाट, छैला संधू ए ट्राइबल लव स्टोरी, गदर मचल प्यार में, गोरी है कलैया और लव एक्सप्रेस में काम किया है और हर बार उन्हे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. खैर फिल्म की शूटिंग अभी जारी है ये कब रिलीज होगी इसकी अनाउंसमेंट भी अभी नहीं हुई है.