Trending Photos
नई दिल्ली: Indian Railways Latest News: दिल्ली-NCR से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. लॉकडाउन की वजह से 11 महीने से बंद दिल्ली-एनसीआर की पैसेंजर ट्रेनें आज से शुरू हो चुकी हैं. फिलहाल 35 ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. लेकिन 11 महीने बाद रेल सेवा शुरू होने के बावजूद आम लोगों को सामान्य पैसेंजर किराये के बजाय एक्स्प्रेस या मेल ट्रेन के टिकट जितना ही किराया देना पड़ रहा है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्वीट कर 35 नई पैसेंजर ट्रेनों के साथ EMU ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू करने की भी घोषणा की थी. रेलवे के मुताबिक, 22 फरवरी से जिन 35 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है वे सभी अनारक्षित मेल और कुछ एक्सप्रेस स्पेशल श्रेणी की ट्रेनें हैं. 22 फरवरी से शुरुआती चरण में रेलवे ने जिन 35 ट्रेनें को चलाने का फैसला किया है, उसमें 8 ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन पर रुक कर गुजरेंगी, ऐसे में गाजियाबाद के साथ नोएडा के लोगों को भी फायदा मिलेगा
Railways to resume train operations in Kashmir valley on Banihal-Baramulla section from 22nd February, with two services operating initially.
This will enhance ease of movement and provide a big boost to the tourism sector. pic.twitter.com/vlWReFJFbI
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2021
ये भी पढ़ें- Onion Latest Rate: प्याज ने फिर रुलाए महंगाई के आंसू! दिल्ली में 65-70 रुपये पहुंचा भाव, कब मिलेगी राहत?
दिल्ली-NCR के दर्जनभर से अधिक शहरों में लोकल ट्रेन की सेवाएं आज सुबह से शुरू हुईं. लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दादरी, नोएडा, पिलखुवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा और मोदीनगर के हजारों यात्री सफर कर सकेंगे.
सबसे बड़ा फायदा गाजियाबाद के लोगों को होगा, क्योंकि ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद स्टेशन पर जरूर रुकेंगी
यह पहला मौका होगा जब गाजियाबाद, पलवल, फरीदाबाद में पैसेंजर और EMU स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी. ऐसे में उत्तर रेलवे द्वारा 35 नई पैसेंजर और ईएमयू ट्रेनों का संचालन शुरू करने से गाजियाबाद स्टेशन से ही लोग दादरी, पिलखुवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, मोदीनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं.
आज से शुरू हुईं 35 ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा, बल्कि इन ट्रेनों में यात्री काउंटर से टिकट लेकर सफर कर सकेंगे. इन 35 ट्रेनों में सभी डिब्बे जनरल क्लास के होंगे. इनमें स्लीपर क्लास नहीं होगा, बल्कि बैठकर ही सफर करना होगा. महिलाओं के कोच अलग ही होंगे
दिल्ली के अलावा, आज कश्मीर घाटी में भी 11 महीने बाद ट्रेन की छुक-छुक सुनाई दी. कोरोना महामारी की वजह से यहां भी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था. रेलवे मंत्री ने ट्रेनों के शुरू होने की जानकारी देते हुए बताया कि बनिहाल-बारामुला सेक्शन में ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. इससे टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय रेलवे ट्रेनों की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ा रही है. 65 परसेंट ट्रेंने पहले से ही चलाई जा रही हैं. 250 से ज्यादा ट्रेनों को जनवरी में जोड़ा गया, और भी ट्रेनें धीरे-धीरे जोड़ी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Reliance-Future Deal: मुकेश अंबानी की कंपनी को Supreme Court से झटका! डील पर लगा स्टे
VIDEO