Trending Photos
नई दिल्ली: लंबे लॉकडाउन के बाद ऑटो कंपनियां नई नई कारें लॉन्च करने को तैयार हैं. अगर आप भी इस साल दिवाली-दशहरे में कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं. तो हम आपको बताने जा रहे हैं वो टॉप पांच कारें जो इस साल फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च होंगी. अपनी पॉकेट और पसंद के हिसाब आप इन कारों के मालिक बन सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं
1. Kia Sonet
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है किआ की कॉम्पैक्ट SUV सोनेट (Sonet). जो इसी महीने 18 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल होंगे. इसकी कीमतों का खुलासा कंपनी ने अबतक नहीं किया है. हालांकि एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इसकी कीमत 7 लाख से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक जाएगी.
2. Toyota Urban Cruiser
Toyota इस महीने अपनी नई SUV Urban Cruiser को लॉन्च करेगी. हालांकि इसकी लॉन्च की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन इसे 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है. Urban Cruiser मारुति सुजुकी की ब्रेजा पर ही आधारित है, जैसे मारुति की बलेना पर टोयोटा ने ग्लांजा उतारी थी. अर्बन क्रूजर को भारत में तीन ट्रिम्स मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा. हालांकि इस कार के सभी वेरिएंट में समान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद होगा. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा. इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
3. Maruti Celerio
पूरे सात साल बाद मारुति अपनी नई सेलेरियो को लेकर आने वाली है. मारुति इस नई कार को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. नई सेलैरियो वैगन आर प्लेटफॉर्म पर बनी होगी. ये दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. नया मॉडल मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबा और चौड़ा होगा. आपको बता दें कि ये सेलेरियो का सेकेंड जेनरेशन मॉडल होगा, इसलिए नई कार में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई सेलैरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन भी मिलेगा.
4. Hyundai New-gen i20
ह्यूंडई की न्यू जेन i20 को इस साल जून में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लॉन्च में देरी हुई. अब कंपनी इसके लॉन्च की तैयारी में जुटी है. कंपनी इस कार को दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है. प्रीमियम हैचबैक i20 एक कनेक्टेड कार होगी. इसमें 10.25 इंच की एक बड़ी सी टच स्क्रीन मिलेगी, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. Bose के 8 स्पीकर मिलेंगे. नई i20 तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी. जहां तक कीमत की बात है, अभी i20 की कीमत 5.60 लाख से शुरू होती है जो 9.41 लाख रुपये तक जाती है. नई Hyundai i20 की कीमत 6 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
5. Tata Gravitas
अगर आप बड़ी SUVs के शौकीन हैं तो टाटा की ये नई SUV ग्रेविटास आपको पसंद आ सकती है. ये 7 सीटर SUV टाटा मोटर्स की हैरियर का अपकमिंग वर्जन है. ग्रेविटास को 2.0 Kryotec डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है., जो कि हैरियर में इस्तेमाल होता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा साथ ही 6 स्पीड AT भी मिलेगा. ये SUV नवंबर में लॉन्च हो सकती है. हैरियर के टॉप वेरिएंट की तरह ग्रेविटास में फॉक्स वुड इंसर्ट, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सिस्टम माउंटेड कंट्रोल का फीचर दिया गया है. इनके अलावा टाटा इसमें सनरूफ के साथ बड़े साइज़ के व्हील भी दे सकती है.
ये भी पढ़ें: 5 लाख रुपये में आती हैं ये शानदार 5 कारें, फीचर्स के मामले में किसी SUV से कम नहीं
LIVE TV