7th Pay Commission: 3% DA बढ़ोतरी के बाद 95,000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी, यहां जानिए कैलकुलेशन
Advertisement
trendingNow11013136

7th Pay Commission: 3% DA बढ़ोतरी के बाद 95,000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी, यहां जानिए कैलकुलेशन

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले बड़ी घोषणा की है. सरकार ने दिवाली के तोहफे के रूप में उनके महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत और बढ़ाने का फैसला किया है. जानिए इस घोषणा के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission Latest News

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है. 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना पहले ही शुरू हो चुका है. अब इसी बीच केंद्र सरकार ने एक और इंतजार को खत्म करते हुए 28% को 3% बढ़ाकर अब 31% कर दिया है. आइए जानते हैं अब 31% डीए होने पर आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा?

  1. 1 जुलाई से लागू होगी घोषणा
  2. करीब एक करोड़ लोगों को फायदा
  3. सरकार के ऐलान से बढ़ जाएगी सैलरी 

पे ग्रेड के हिसाब से होगा सैलरी में इजाफा

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के DA में फिर से 3%का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 31 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  राशन कार्ड वालों को मिल रहा है फ्री अनाज! कब, कहां और कैसे? यहां देखें पूरी जानकारी

सरकार ने की 31% डीए की घोषणा

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले बड़ी घोषणा की है. सरकार ने दिवाली के तोहफे के रूप में उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 3 प्रतिशत और बढ़ाने का फैसला किया है. इसका मतलब ये हुआ कि केंद्रीय कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत मिलेगा. इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.

1 जुलाई से लागू होगी घोषणा

केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी इस साल 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी. सरकार ने इससे पहले जुलाई में ही महंगाई भत्ता (DA Hike) में 11 फीसदी की वृद्धि कर उसे 28 फीसदी किया था. उसके बाद अब इसमें 3 फीसदी बढ़ोतरी और हो गई है. इसके चलते अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 फीसदी DA मिलेगा.

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है 1 Rs का ये Coin, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़ रुपये; यहां जानिए कैसे

31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन 

अब 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने पर कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा.

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपये/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                  3060 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2520X12= 30,240 रुपये

ये भी पढ़ें - दिवाली से पहले किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा! डबल हो सकता है पीएम किसान का पैसा, जानिए सरकार का प्लान

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                      17639 रुपये/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                 9673 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      17639-9673 = 7966 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       7966X12= 95,592 रुपये

31 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 95,592 रुपये होगा. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news