Trending Photos
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest Updates: 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees And Pensioners) और पेंशनर्स को अपने बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) का लंबे समय से इंतजार है. लेकिन अब ये इंतजार अब करीब करीब खत्म हो चुका है, क्योंकि सितंबर से बढ़ा हुआ DA, DR उन्हें मिलने लगेगा. इस पर कैबिनेट की मुहर आज लगने की उम्मीद है.
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 परसेंट की दर से महंगाई भत्ता मिलता है, लेकिन सितंबर से उन्हें न केवल 3 बकाया DA मिलेंगे बल्कि जून 2021 के लिए 3 परसेंट महंगाई भत्ता भी मिलेगा, हालांकि सरकार ने जून के महंगाई भत्ते का अभी ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है इसका ऐलान भी इसी महीने किया जा सकता है.
श्रम मंत्रालय ने मई 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं. इसके अनुसार, मई 2021 के इंडेक्स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है. अब जून के आंकड़ों का इंतजार है जिसमें बहुत बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. क्योंकि DA में 4 परसेंट की बढ़ोतरी चाहिए तो ये 130 होना चाहिए, लेकिन एक महीने में AICPI का 10 अंक उछलना नामुमकिन है. इसलिए जुलाई DA में बढ़ोतरी 3 परसेंट से ज्यादा नहीं होगी. उम्मीद की जा रही है कि केंद्र डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी जुलाई 2021 से ही कर सकता है.
केंद्र सरकार ने पहले जनवरी 2020 में महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़या था. फिर से इसी साल जून 2020 में DA में 3 फीसदी की और बढ़ोतरी की गई. इसके बाद जनवरी 2021 में 4 फीसदी डीए बढ़ाया गया था. ऐसे में अगर टोटल बढ़ा हुआ डीए देखें तो वर्तमान डीए 17 फीसदी के साथ कुल 31 परसेंट (17+4 +3+4+3= 31) हो जाएगा. यानी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सितंबर से 31 परसेंट महंगाई भत्ता मिलने लगेगा.
महंगाई भत्ता 31 परसेंट होने के बाद ये केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में भी दिखेगा. DA कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया जाएगा. मान लीजिए किसी कर्मचारी की सैलरी 20,000 रुपये है. अभी 17 परसेंट के हिसाब DA मिलता है, सितंबर से ये बढ़कर 31 परसेंट हो जाएगा यानी 14 परसेंट का इजाफा हो जाएगा. यानी अभी जो भी अमाउंट मिल रहा है उसमें 14 परसेंट DA बढ़कर आएगा. 20,000 का 14 परसेंट हुआ 2800 रुपये. मतलब बेसिक सैलरी में 2800 रुपये महंगाई भत्ता जुड़कर आएगा. इसी तरह बाकी कर्मचारी भी अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से अपना बढ़ा हुआ DA कैलकुलेट कर सकते हैं. जिस तरह से DA बढ़ेगा उसी हिसाब से पेंशनर्स के लिए DR में भी बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा ट्रैवल अलाउंस, सिटी अलाउंस, प्रॉविडेंट फंड एंड ग्रेच्युटी भी इसी अनुपात में बढ़ेगा.
VIDEO-
केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employee) के डीए की तीन किस्तें मिलनी अभी बाकी हैं. पूर्व कर्मचारियों के महंगाई राहत (DR) की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ. कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए व डीआर मिलना अभी बाकी है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को मिलने वाले डीए पर रोक लगाई गई थी. वित्त मंत्रालय ने जून 2021 तक 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगाने पर सहमति जताई थी.
ये भी पढ़ें- महंगाई का झटका! मुंबई में CNG महंगी, 2.58 रुपये बढ़े दाम, PNG के रेट भी 55 पैसे बढ़े, नई दरें आज से ही लागू
LIVE TV