7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, बदल गया आंकड़ा; 1 जनवरी से इतना बढ़ेगा DA
topStories1hindi1556521

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, बदल गया आंकड़ा; 1 जनवरी से इतना बढ़ेगा DA

Aicpi Index December 2022: द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था. स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, बदल गया आंकड़ा; 1 जनवरी से इतना बढ़ेगा DA

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के 65 लाख कर्मचार‍ियों और करीब 48 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत पर मार्च के पहले हफ्ते में फैसला आने वाला है. मार्च में डीए हाइक पर आने वाले फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट आया है. इस खबर को सुनकर लाखों कर्मचारी परेशान हो सकते हैं. जी हां, लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़े में नवंबर के बाद द‍िसंबर में ग‍िरावट आई है. इस आंकड़े में ग‍िरावट आने के बाद डीए में होने वाली बढ़ोतरी उम्‍मीद से कम हो सकती है.


लाइव टीवी

Trending news