7th pay commission: सितंबर में बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, होगा 27,000 का इजाफा! जारी हुआ आंकड़ा
Advertisement
trendingNow11851997

7th pay commission: सितंबर में बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, होगा 27,000 का इजाफा! जारी हुआ आंकड़ा

7th pay commission chart: जुलाई 2023 के लिए AICPI इंडेक्स का डाटा जारी हो गया है, जिसके बाद में यह साफ हो गया है कि इस बार भी सरकार कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी का इजाफा करने जा रही है. 

7th pay commission: सितंबर में बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, होगा 27,000 का इजाफा! जारी हुआ आंकड़ा

7th pay commission update: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. सरकार की तरफ से जल्द ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा (Salary hike) किया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार सितंबर महीने में महंगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike) का ऐलान कर सकती है. इस महीने की शुरुआत में नया आंकड़ा आ गया है, जिसके बाद में खबर आ रही है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. जुलाई 2023 के लिए AICPI इंडेक्स का डाटा जारी हो गया है. 

4 फीसदी का होना है इजाफा 
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना है. जनवरी 2023 से कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. वहीं, इसमें 4 फीसदी का इजाफा होने के बाद में कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 46 फीसदी हो जाएगा. 

AICPI इंडेक्स से मिली जानकारी 
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी मुताबिक, सितंबर में होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया जा सकता है. AICPI इंडेक्स के मुताबिक, जून 2023 तक कुल महंगाई भत्ता 46.24 फीसदी पहुंच चुका है. लेकिन, सरकार दशमलव को काउंट नहीं करती. इसलिए 46 फीसदी ही तय होगा. 

नहीं हुआ है ऑफिशियल ऐलान
जनवरी 2023 से जून 2023 के AICPI इंडेक्स के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार भी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होना है. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान सरकार की तरफ से नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी मिल सकती है. 

7th Pay Commission के मुताबिक,अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो आपके मंथली और सालाना वेतन में कितना इजाफा होगा-

>> बेसिक सैलरी - 18,000 रुपये प्रति माह
>> नया महंगाई भत्ता - 8280 रुपये प्रति माह (46 फीसदी)
>> अभी का डीए - 7560 रुपये प्रति माह (42 फीसदी)
>> कितना हुआ इजाफा - 8280-7560 - 720 रुपये प्रति माह
>> सालाना सैलरी में इजाफा - 720X12 - 8640 रुपये

7th Pay Commission के मुताबिक,अगर आपकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है तो आपके मंथली और सालाना वेतन में कितना इजाफा होगा-

>> बेसिक सैलरी - 56,900 रुपये प्रति माह
>> नया महंगाई भत्ता - 26,174 रुपये प्रति माह (46 फीसदी)
>> अभी का डीए - 23,898 रुपये प्रति माह (42 फीसदी)
>> कितना हुआ इजाफा - 26,174-23,898 - 2276 रुपये प्रति माह
>> सालाना सैलरी में इजाफा - 2276X12 - 27312 रुपये

(डिस्क्लेमर - बता दें यह कैलकुलेशन सिर्फ अनुमान के आधार पर की गई है. इसमें अभी कई अन्य भत्ते जुड़ने के बाद में ही कर्मचारियों की फाइनल सैलरी बनती है.)

Trending news