Trending Photos
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है. लेकिन 18 महीने का एरियर नहीं मिलने से केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ा झटका जरूर लगा है.
अब कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ता (DA) के बढ़ने का इंतजार है. जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ जाएगा और ये 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा. लेकिन इसका ऐलान कब होगा इस पर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है. मगर कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.
VIDEO
ये भी पढ़ें- PM Kisan: गलत तरीके से स्कीम का उठाया फायदा, इन किसानों को अधिकारियों ने थमाया नोटिस! वसूली हुई शुरू
अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है. कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं, लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए. सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत होगी.
आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा. अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है. जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है.
अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा.
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये
ये भी पढ़ें- Home Loan पर PNB का जबरदस्त ऑफर, प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज से मिली 'आजादी'
LIVE TV