HBA Interest Rates : केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) पर छूट को एक साल के लिए और बड़ा दिया है. अब सरकारी कर्मचारी 7.1 प्रतिशत पर 31 मार्च 2023 तक इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
Trending Photos
7th Pay Commission Latest Update: अगर आप खुद केंद्र सरकार के कर्मचारी है या आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है तो यह खबर आपके लिए है. सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Govt Employee's) को अब घर बनाने के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) यानी बैंक से लिए होम लोन की ब्याज दर को 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है.
सरकार से लिए गए पैसे पर देना होगा कम ब्याज
सरकार की तरफ से इसका ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी किया जा चुका है. केंद्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा. सरकार की तरफ से लिए गए इस निर्णय के तहत 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक कर्मचारियों को ब्याज दर में 80 बेसिस प्वाइंट का फायदा मिलेगा. इस अवधि में यदि कोई कर्मचारी घर बनाने या फ्लैट खरीदने के लिए पैसा जारी कराता है तो उसे इस पैसे पर कम ब्याज देना होगा.
31 मार्च 2023 तक मिलेगी सुविधा
आपको बता दें HBA योजना को सरकार की तरफ से 1 अक्टूबर 2020 को शुरू किया गया था. इसके तहत 31 मार्च 2022 तक सरकार कर्मचारियों को 7.9 प्रतिशत ब्याज दर पर हाउस बिल्डिंग एडवांस दे रही थी. पिछले दिनों सरकार ने इस योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में इसकी ब्याज दर में और कमी की गई है. एक साल की अवधि बढ़ने पर अब कर्मचारी सस्ती दर पर 31 मार्च 2023 तक पैसा ले सकते हैं.
क्या है यह एचबीए योजना
सरकारी कर्मचारी घर बनाने या फ्लैट खरीदने के लिए सरकार से होम लोन एडवांस ले सकते हैं. इसे कर्मचारियों को दो तरीके से दिया जाता है. इसमें आप 24 महीने का बेसिक वेतन या 25 लाख रुपये तक एडवांस ले सकते हैं. इसे देते समय मकान की कीमत या लोन चुकाने की कैपेसिटी के आधार पर निर्णय लिया जाता है. इसमें आप अपने नाम से लिए गए प्लॉट या पत्नी के नाम से लिए गए प्लॉट पर पैसा इश्यू करा सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर