Trending Photos
नई दिल्ली: 7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. Dearness Allowance की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है. महंगाई भत्ता के बाद अब HRA (House Rent Allowance) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है.
Dearness Allowance को लेकर बढ़ोतरी की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब डियरनेस अलाउंस 25 फीसदी को पार करेगा तो हाउस रेंट अलाउंस को रिवाइज किया जाएगा. 1 जुलाई से डियरनेस अलाउंस बढ़कर 28 फीसदी हो चुका है जिसके कारण हाउस रेंट अलाउंस भी रिवाइज किया गया है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने लॉन्च किया 'किसान सारथी', बढ़ेगी आय और मिलेंगे कई फायदे
VIDEO
हाउस रेंट अलाउंस में रिवीजन के बाद अलग-अलग कैटिगरी के लिए हाउस रेंट अलाउंस में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 'X' क्लास सिटीज के लिए HRA बेसिक पे का 27 फीसदी होगा. उसी तरह 'Y' क्लास सिटीज के लिए 18 फीसदी और 'Z' क्लास सिटीज के लिए यह बेसिक पे का 9 फीसदी होगा. फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है.
आपको बता दें कि जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा होती है वह 'X' कैटेगरी के तहत आते हैं. वहीं जिसकी आबादी 5 लाख से ज्यादा होती है वे 'Y' कैटेगरी में आते हैं. और 5 लाख से कम आबादी वाले शहर 'Z' कैटेगरी के तहत आते हैं. तीनों कैटिगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपए होगा. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के अनुसार, जब डियरनेस अलाउंस 50 फीसदी पहुंच जाएगा तो मैक्सिसम House Rent Allowance बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा.
अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था. लेकिन अब महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है. बीते साल जनवरी महीने में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली थी. इसके बाद जुलाई, 2020 में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली थी. इसके बाद जनवरी, 2021 में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने वाली थी. अब महंगाई भत्ते की तीनों बकाया किस्तें जारी होने के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV