Pension News: पेंशनभोगियों ने DA-DR को लेकर सरकार से किया आग्रह, जल्द पैसे क्रेडिट करने की मांग
Advertisement
trendingNow1984643

Pension News: पेंशनभोगियों ने DA-DR को लेकर सरकार से किया आग्रह, जल्द पैसे क्रेडिट करने की मांग

भारतीय पेंशनभोगी मंच (BMS) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) का बकाया जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है. आइए जानते हैं क्या लिखा है इस पत्र में. 

 

Pensioners

नई दिल्ली: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय पेंशनभोगी मंच (BMS) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) का बकाया जल्द से जल्द जारी करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. मंच ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह भी किया है. गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले साल अप्रैल में DA में बढ़ोतरी को 30 जून, 2021 तक रोक दिया था.

  1. पेंशनभोगियों का केंद्र सरकार से आग्रह
  2. DA-DR को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
  3. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नहीं मिला अभी तक भुगतान

लंबे इंतजार के बाद, इस साल जुलाई में सरकार ने DA और DR को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ 48 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशनभोगियों को मिला है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर का कोई बकाया जारी नहीं किया था. इसलिए पेंशनभोगियों ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया है.

पीएम मोदी को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में BMS ने कहा, ‘आपसे इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया जाता है. आप वित्त मंत्रालय को एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए रोके गए DA/DR को जल्द जारी करने का निर्देश दें. इस बारे में तत्काल कार्रवाई पर हम अत्यंत आभारी रहेंगे.'

ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना में मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा, फटाफट उठाएं फायदा

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नहीं मिला अभी तक भुगतान

पत्र में कहा गया है, 'DA/DR पर रोक की अवधि के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है और साथ ही वाहन ईंधन, खाद्य तेल और दलहन के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं. मंच ने कहा कि डीए/डीआर के भुगतान का उद्देश्य कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों की जीवनयापन की लागत में बढ़ोतरी की भरपाई करना होता है. अब जबकि यह लागत बढ़ चुकी है कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका भुगतान नहीं करना अनुचित होगा.'

पेंशभोगियों को है पैसों की जरूरत

पत्र में आगे कहा गया है, 'ज्यादातर पेंशनभोगी बड़ी उम्र के लोग हैं. ऐसे में उन्हें चिकित्सा के लिए पैसे की जरूरत होती है. साथ ही कोविड-19 संकट की वजह से जयादातर चीजों के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं. ज्यादातर पेंशनभोगियों की आय इतनी होती है कि वे सिर्फ अपना पेट भर सकते हैं. मंच ने कहा, ‘इस बात में शक नहीं है कि देश वित्तीय संकट से जूझ रहा है. ज्यादातर पेंशनभोगियों ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम-केयर्स) में एक दिन की पेंशन का योगदान दिया है.’

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news